Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Sunday, 20 October 2013

पुलिस आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर लिखित परीक्षा का स्‍थगन आदेश जारी.........

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग को लेकर फर्जीवाड़ा -

गणित-विज्ञान शिक्षकों के लिए फेसबुक पर लोड किया फर्जी आदेश
जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पद पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए कुछ शरारती लोगों ने काउंसलिंग कराने का फर्जी आदेश जारी कर दिया। यह आदेश हू-ब-हू वैसा ही है जैसा उर्दू शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग के लिए जारी किया गया है। इसमें मेरिट जारी करने की तारीख 22 अक्तूबर रखी गई है और काउंसलिंग 1 नवंबर से। फेसबुक पर लोड किए गए काउंसलिंग कराने संबंधी इस कार्यक्रम को लेकर आवेदकों में भ्रम की स्थिति है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा इस भर्ती के लिए काउंसलिंग संबंधी कोई भी आदेश जारी किए जाने से इन्कार करते हैं। कहते हैं कि अभी थोड़ा वक्त लगेगा। मालूम हो कि बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। फार्म भरने की अंतिम तारीख 11 अक्तूबर थी। प्रदेश में सालों से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी फंसी हुई है। इसलिए टीईटी पास बीएड वालों को यह डर सता रहा है कि कहीं यह भर्ती प्रक्रिया भी न फंस जाए। शुक्रवार को फेसबुक पर जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम पोस्ट किया गया।
इसमें जिला चयन समिति से मेरिट अनुमोदित कराने की तिथि 17 से 22 अक्तूबर तथा इसे जारी करने की तिथि 22 अक्तूबर रखी गई। काउंसलिंग 1 नवंबर से और चयनितों की सूची अनुमोदित कराने की अंतिम तिथि 13 नवंबर रखी गई। खाली बचने वाली सीटों का ब्यौरा परिषद कार्यालय को देने की तारीख 20 नवंबर रखी गई। फेसबुक पर काउंसलिंग कार्यक्रम की जानकारी आने के बाद बीएसए कार्यालय से लेकर सचिव कार्यालय तक के फोन घन-घनाने लगे। जब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से इसकी पुष्टि की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी कार्यक्रम को जारी किए जाने से इन्कार किया। कहा कि कार्यक्रम वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का आदेश जारी करने से इन्कार (अमर उजाला )