Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Thursday, 14 November 2013

72825 टी0ई0टी0 प्रशिक्षु भर्ती के लिए 20 नवम्‍बर 2013 का इन्‍तजार, जुलाई 2014 तक तैनाती दे पाना सर‍कार के लिए बड़ी चुनाती -

जैसा कि विदित है कि 72825 टी0ई0टी0 प्रशिक्षु भर्ती प्रकरण विगत दो सालों से लम्बित है और इस भर्ती का बड़े लम्‍बे समय से अभ्‍यर्थियों को इन्‍तजार है। कई अभ्‍यर्थियों का जीवन भर्ती से पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है तथा कई अभ्‍यर्थियों दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। सभी अभ्‍यर्थी दुआ कर रहे है, जो भी हो अच्‍छा हो, ताकि वह शिक्षक बनकर देश की सेवा कर सके। इसके लिए सभी को 20 नवम्‍बर 2013 के दिन का इन्‍तजार है, जो सभी निराश अभ्‍यर्थियों के जीवन में आशा लेकर आयेगा। लेकिन जो भी आदेश आयेगा, वो एन0सी0टी0ई0 की गाइड लाइन के अनुसार व नियमावली के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही होगें। 
जैसा कि सभी आशावान है कि भर्ती पक्रिया पर स्‍टे हटते हुए प्रक्रिया प्रारम्‍भ हो जायेगी, परन्‍तु शायद इसके लिए अभ्‍यर्थियों को अभी एक लम्‍बा इन्‍तजार करना होगा। जिस प्रकार से अभी भर्तियों का दौर रहा है और सभी भर्तियों का भुर्ता बन चुका है, ऐसे में लगता है कि 72825 की  भर्ती जुलाई 2014 तक पूर्ण कराना भी चुनौती रहेगा। भर्ती प्रक्रि‍या पूर्ण करने के लिए कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। मुख्‍य अंश इस प्रकार है - 
1- मा0 न्‍यायालय के आदेश दि0 20-11-2013 को आने की जानकारी है। इसके उपरान्‍त ही किसी कार्यवाही पर विचार किया जा सकेगा।
2- मा0 न्‍यायालय का आदेश यदि टी0ई0टी0 मेरिट आधारित जारी होता है, इसका तात्‍पर्य यह भी माना जा सकता है कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन वैध है, ऐसे में जो अभ्‍यर्थी जिनके आवेदन पूर्व में मान्‍य थे, उनको भी मौका दिया जायेगा और इस स्थिति में भर्ती प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसके साथ ही सभी जनपदों के कई लाख अभ्‍यर्थियों के आवेदनों को पुन- टी0ई0टी0 मेरिट के आधार पर सूची जारी करना उच्‍चाधिकारियों के लिए एक चुनौती होगी, शायद इसके लिए कम से कम लगभग 01 माह से अधिक का समय भी लग सकता है। 
3-यदि सरकार द्वारा उक्‍त आदेशों का पूर्ण पालन करने में लापरवाही बरती जाती है, तो भर्ती लम्बित हो सकती है। 
4-यदि मा0 न्‍यायालय द्वारा यह आदेश जारी किया जाता है कि जिन अभ्‍यर्थियों को टी0ई0टी0 रिजल्‍ट संदिग्‍ध माना है उनको इस चयन प्रक्रिया से अलग किया जाये, तो यह भी सरकार के लिए मुसीबत बन सकती है।  
5-जिस प्रकार प्रत्‍येक अभ्‍यर्थियों द्वारा कम से कम 20-20 आवेदन किये गये है, इससे लगता है कि काउन्‍सलिंग कराने में कम से कम 06-07 काउन्‍सलिंग करानी होगी और जिस प्रकार जनपदों में रिक्‍त सीटों का बाहुल्‍य है, चूंकि प्रक्रिया ऑन लाइन है और इसमें डिजिटल डिवाइस के माध्‍यम से काउन्‍सलिंग में उपस्थित लोगों का ऑनलाइन सूचना भी देना होगा, उससे लगता है कि एक काउन्‍सलिंग कम से  कम 15-20 दिन का समय लग सकता है। 
6- यदि जो भी प्रक्रिया चल रही है, उस पर आदेश आता  है, तो लगभग 01 माह के समय की बचत हो सकती है। जिसकी सम्‍भावना कम है।

अभ्‍यर्थी इतना निराश हो चुके है कि अधिकांश अभ्‍यर्थी यही दुआ मना रहे है कि भर्ती प्रक्रिया चाहे टी0ई0टी0 पर हो एकेडमिक बस प्रारम्‍भ हो जाये, यह सभी की इच्‍छा है। (पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा )




संस्‍कृत एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों का भविष्‍य अधर में, अभी तक कोई भी भर्ती प्रस्‍तावित नहीं।

उ0प्र0शासन की ओर से वर्ष 2013 में टी0ई0टी0 परीक्षा कराई गई, उक्‍त टी0ई0टी0 परीक्षा 04 स्‍तरों  पर कराई गई। जिसमें टी0ई0टी0 प्राथमिक एवं जूनियर स्‍तर की सामान्‍य परीक्षा तथा टी0ई0टी0 उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से प्राथमिक एवं जूनियर स्‍तर की परीक्षा कराई गई। सामान्‍य टी0ई0टी0 परीक्षा में उत्‍तीर्ण प्रतिशत कम होने अधिकांश अभ्‍यर्थी निराश हुए। उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों में से उर्दू भर्ती की कार्यवाही वर्तमान में गतिमान है, परन्‍तु संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों का भविष्‍य अधर में लटक गया है, उक्‍त भाषा से उत्‍तीर्ण किये अभ्‍यर्थियों का कहना है कि उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 परीक्षा कराकर सरकार ने अच्‍छा कार्य किया था, परन्‍तु आज हम अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। निराश अभ्‍यर्थियों का यहां तक कहना है कि मेरे साथ ठगी की गई है। भाषा का लापीपाप दिखाकर सरकार द्वारा अनदेखी की गई। वैसे भी बी0एड0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थी नौकरी के चक्‍कर में हताश व निराश हो चुके है, टी0ई0टी0भर्ती सम्‍बन्धित प्रकरण मा0 न्‍यायालय में लम्बित है। ऐसे में संस्‍कृत एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों द्वारा अपने जीवन को अंधकार में देखा जा रहा है, साथ में यह भी जानकारी प्रकाश में आई है कि अगली टी0ई0टी0 परीक्षा में भाषा परीक्षा होने की सम्‍भावना कम है। (पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा - ई0एम0आई0एस0इन्‍चार्ज)