जैसा कि विदित है कि 72825 टी0ई0टी0 प्रशिक्षु भर्ती प्रकरण विगत दो सालों से लम्बित है और इस भर्ती का बड़े लम्बे समय से अभ्यर्थियों को इन्तजार है। कई अभ्यर्थियों का जीवन भर्ती से पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है तथा कई अभ्यर्थियों दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। सभी अभ्यर्थी दुआ कर रहे है, जो भी हो अच्छा हो, ताकि वह शिक्षक बनकर देश की सेवा कर सके। इसके लिए सभी को 20 नवम्बर 2013 के दिन का इन्तजार है, जो सभी निराश अभ्यर्थियों के जीवन में आशा लेकर आयेगा। लेकिन जो भी आदेश आयेगा, वो एन0सी0टी0ई0 की गाइड लाइन के अनुसार व नियमावली के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही होगें।
जैसा कि सभी आशावान है कि भर्ती पक्रिया पर स्टे हटते हुए प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी, परन्तु शायद इसके लिए अभ्यर्थियों को अभी एक लम्बा इन्तजार करना होगा। जिस प्रकार से अभी भर्तियों का दौर रहा है और सभी भर्तियों का भुर्ता बन चुका है, ऐसे में लगता है कि 72825 की भर्ती जुलाई 2014 तक पूर्ण कराना भी चुनौती रहेगा। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। मुख्य अंश इस प्रकार है -
1- मा0 न्यायालय के आदेश दि0 20-11-2013 को आने की जानकारी है। इसके उपरान्त ही किसी कार्यवाही पर विचार किया जा सकेगा।
2- मा0 न्यायालय का आदेश यदि टी0ई0टी0 मेरिट आधारित जारी होता है, इसका तात्पर्य यह भी माना जा सकता है कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन वैध है, ऐसे में जो अभ्यर्थी जिनके आवेदन पूर्व में मान्य थे, उनको भी मौका दिया जायेगा और इस स्थिति में भर्ती प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसके साथ ही सभी जनपदों के कई लाख अभ्यर्थियों के आवेदनों को पुन- टी0ई0टी0 मेरिट के आधार पर सूची जारी करना उच्चाधिकारियों के लिए एक चुनौती होगी, शायद इसके लिए कम से कम लगभग 01 माह से अधिक का समय भी लग सकता है।
3-यदि सरकार द्वारा उक्त आदेशों का पूर्ण पालन करने में लापरवाही बरती जाती है, तो भर्ती लम्बित हो सकती है।
4-यदि मा0 न्यायालय द्वारा यह आदेश जारी किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों को टी0ई0टी0 रिजल्ट संदिग्ध माना है उनको इस चयन प्रक्रिया से अलग किया जाये, तो यह भी सरकार के लिए मुसीबत बन सकती है।
5-जिस प्रकार प्रत्येक अभ्यर्थियों द्वारा कम से कम 20-20 आवेदन किये गये है, इससे लगता है कि काउन्सलिंग कराने में कम से कम 06-07 काउन्सलिंग करानी होगी और जिस प्रकार जनपदों में रिक्त सीटों का बाहुल्य है, चूंकि प्रक्रिया ऑन लाइन है और इसमें डिजिटल डिवाइस के माध्यम से काउन्सलिंग में उपस्थित लोगों का ऑनलाइन सूचना भी देना होगा, उससे लगता है कि एक काउन्सलिंग कम से कम 15-20 दिन का समय लग सकता है।
6- यदि जो भी प्रक्रिया चल रही है, उस पर आदेश आता है, तो लगभग 01 माह के समय की बचत हो सकती है। जिसकी सम्भावना कम है।
अभ्यर्थी इतना निराश हो चुके है कि अधिकांश अभ्यर्थी यही दुआ मना रहे है कि भर्ती प्रक्रिया चाहे टी0ई0टी0 पर हो एकेडमिक बस प्रारम्भ हो जाये, यह सभी की इच्छा है। (पुरूषोत्तम सिंह वर्मा )
No comments:
Post a Comment