आज दि0 07-10-2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में यूनीफाइड डायस से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण में जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार एवं 01-01 मास्ट्रर ट्रेनर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री श्रीनिवास मिश्र द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर को कार्य करने के गुर सिखाये गये। श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0इन्चार्ज द्वारा यू-डायस के महत्व एवं प्रपत्र भरने के गुणो के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उनके द्वारा समस्त प्रतिभागियों से कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Breaking News -
Monday, 7 October 2013
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के कौन है अध्यक्ष/महामन्त्री, डिप्टी रजिस्ट्रार, लखनऊ से पूछा - असली कौन ??
जनपद फर्रूखाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो शिक्षक गुटों के द्वारा अपने-अपने गुटों के दो लेटर पैडों के द्वारा अपने को असली तथा दूसरों को नकली बताया जा रहा है, इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद के द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिटस, लखनऊ से पूछा गया है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश का असली अध्यक्ष/महामन्त्री कौन है तथा जिला एवं नगर कार्यकारिणी शाखाओं को देखभाल किये जाने का दायित्व किस पद में निहित है।
श्री लल्लन मिश्र अध्यक्ष एवं महामन्त्री श्री सुरेन्द्र सिंह यादव
अथवा
श्री संजय मिश्र - कार्यवाहक अध्यक्ष एवं श्री जबर सिंह-महामन्त्री ।
नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण पर वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन, मुख्य सचिव, उ0प्र0शासन ने यूनीफार्म वितरण पर दिये कड़े निर्देश -
विशेष सचिव, उ0प्र0शासन के पत्र सं0-3660/79-5-2013 शिक्षा अनुभाग लखनऊ दिनाक 04 अक्टूबर 2013 के निर्देश के अनुपालन में जनपद में दिनाक 07.10.2013 को वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया, कान्फ्रेसिंग में विशेष सचिव, उ0प्र0शासन, लखनऊ द्वारा नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण पर विशेष निर्देश जारी करने के आदेश किये गये है, शासन/विभाग द्वारा यूनीफार्म क्रय प्रक्रिया पर विशेष प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया, उनके द्वारा बताया गया कि निर्देश के पम्पलेट छपवाकर विद्यालयों में प्रचार-प्रसार करवाया जाये। साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक दिवस 15-20 विद्यालयों के एस0एम0सी0 अध्यक्ष को फोन करें तथा क्रय की प्रक्रिया व प्रगति की जानकारी ली जाये।
साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड में समस्त एस0एम0सी0 समिति के अध्यक्षों के नाम व मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लें, यदि अपरिहार्य सिथति में किसी प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष का मोबाइल नम्बर उपलब्ध न सके तो विधालय की एस0एम0सी0 समिति के सदस्यों में से किसी सदस्य का मोबा0नं0 उपलब्ध करायें। यूनीफार्म क्रय समिति का गठन करते हुये क्रय समिति के सदस्यों यूनीफार्म का सैम्पल, कुटेशन प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें तथा उक्त कार्य में प्रधान को विशिष्ट आमन्त्री के रूप में आमन्त्रित करें। उक्त के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा एक विशेष समयसारिणी जारी करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुसार पूर्ण कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके-
दिनांक 09.10.2013 व 10.10.2013 एस0एम0सी0 समिति के अध्यक्षों के नाम व मोबाइल नम्बर प्राप्त कर कार्यालय में उपलब्ध करायें
दिनांक 09.10.2013 व 11.10.2013
पम्पलेट छपवाकर व्यापक प्रचार -प्रसार करायें
दिनांक 12.10.2013 व 14.10.2013
एस0एम0सी0 समिति के सदस्यों में से 04 सदस्यीय क्रय समिति का गठन
दिनांक 15.10.2013 व 17.10.2013
यूनीफार्म के सैम्पल व कुटेशन प्राप्त करना।
दिनांक 21.10.2013
यूनीफार्म वितरण का कार्य
Subscribe to:
Posts (Atom)