शासन द्वारा चुनाव से पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनचाहे अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण कर श्रेय लेने के उददेश्य से गम्भीरता दिखाते हुए दिशा- निर्देश जारी किये गये है, जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवेदन आनलाइन किया है, उनका वेरीफिकेश्ान आनलाइन उपलब्ध कराये गये पिन कोड के द्वारा किये जायेगें, इसमें यह भी सुविधा प्रदान की गइ है कि जिन अध्यापकों के आवेदन पत्र त्रुटिवष अपूर्ण/गलत भर गये है, उन्हें सुधार करने की सुविधा भी प्रदान की गइ है, साथ ही जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किसी कारणवष अपना आवेदन आनलाइन नहीं कर सके है, उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन फार्म के आधार पर उनका फार्म कार्यालय द्वारा आनलाइन कर उसका प्रिन्ट निकालकर उसको परिषद कार्यालय भेजने के निर्देष है।
जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन पत्र आनलाइन सत्यापन होगें, केवल उन्हीं आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा, साथ ही शासन द्वारा जनपद में रिकितयों की संख्या भी चाही गइ है, जिससे स्थानान्तरण करने में आसानी हो सके।