Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday, 8 June 2013

अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु आवेदन जमा करने सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश :



हाईस्कूल में भी बरसे नंबर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में भी जमकर नंबर बरसे और 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। बालिकाओं ने एक बार फिर बालकों को पीछे छोड़ा है। 91.25 फीसद बालिकाएं और 82.87 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए। बाराबंकी के एससाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। इसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबीसिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्र श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले। 1प्रदेश के शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्व के वर्षो की तुलना में काफी बेहतर रहा है। इस परीक्षा में 3803412 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 3331904 परीक्षा में शामिल हुए। इन छात्रों में 2886379 परीक्षार्थी सफल हुए!

अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु अब ऑफलाइन आवेदन व प्रत्यावेदन भी : अंतिम तिथि 12.06.2013

जनपदों द्वारा अध्यापक/अध्यापिकाओं से संबंधित विवरण उपलब्ध ना कराये जाने के कारण जिन अभ्यर्थियों द्वारा स्थानातरण हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किये जा सकें हैं ऐसे अभ्यर्थी http://www.upbasiceducationboard.in/tr.pdf से आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी प्रविष्टियों को भरते हुये संगत अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 12.06.2013 तक जमा कर सकते हैं | आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व अध्यापक/अध्यापिका जनपद के लेखाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र में पैनकार्ड, खाता संख्या, आदि से संबंधित विवरण को सत्यापित भी करा लें | इसके साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु निर्धारित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन आवेदन कर दिया है किन्तु जिनकी सैलरी डाटा से संबंधित प्रविष्टियां त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रही हैं वे कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आशय का प्रत्यावेदन भी दिनांक 12.06.2013 तक उपलब्ध करा दें, जिससे कि त्रुटियों का निवारण हो सके 



अर्न्‍तजनपदीय ऑनलाइन आवेदन में आ रही कमियों से शासन हुआ गम्‍भीर, सचिव महोदय ने दि0 13-06-2013 तक पुन:संसोधित डाटा मॉगा-

वर्तमान में शिक्षकों के अर्न्‍तजनपदीय ऑन लाइन आवेदन किये जा रहे है, अधिकांश जनपदों के शिक्षकों द्वारा यह शिकायत प्राप्‍त हो रही है कि ऑन लाइन आवेदन करते समय  Record not found प्रदर्शित हो रहा है। यह स्थिति अत्‍यन्‍त चिन्‍ताजनक है। 
अत: श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं वित्‍त एवं लेखाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने जनपद के समस्‍त परिषदीय कर्मचारियों का सेलेरी डाटा की गहनता से चेंकिग की जायें उनके विद्यालय के नाम, प्र0अ0/स0अ0  या जन्‍मतिथि, महिला/पुरूष आदि जो भी त्रुटियां हो, उन्‍हें शुद्व कर डाटा दि0 13-06-2013 तक इलाहाबाद को उपलब्‍ध कराया जाये, ताकि ऑन लाइन करते समय किसी अध्‍यापक को असुविधा न हो। यदि किसी अध्‍यापकों द्वारा ऑन लाइन करते समय असुविधा होती है, तो वित्‍त एवं लेखाधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उत्‍तरदायी बनाया है।