यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में भी जमकर नंबर बरसे और 86.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। बालिकाओं ने एक बार फिर बालकों को पीछे छोड़ा है। 91.25 फीसद बालिकाएं और 82.87 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए। बाराबंकी के एससाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के आशुतोष मिश्र 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम घोषित किए गए हैं। इसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की आराधना शुक्ला 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के एसबीसिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, कालिंदीपुरम की छात्र श्रेया श्रीवास्तव है जिसे 96.17 प्रतिशत अंक मिले। 1प्रदेश के शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्व के वर्षो की तुलना में काफी बेहतर रहा है। इस परीक्षा में 3803412 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 3331904 परीक्षा में शामिल हुए। इन छात्रों में 2886379 परीक्षार्थी सफल हुए!
No comments:
Post a Comment