निदेशक, साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के आदेश दि0 28-03-2013 के क्रम में भारत मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक लोक शिक्षा केन्द्रों में पुस्तकालय की स्थापना किये जाने के आदेश निर्गत किये गये है। इस हेतु शासन द्वारा विस्तृत आदेश जारी किये गये है। पुस्तकों का क्रय सरकारी संगठनों जैसे नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्डन बुक ट्रस्ट, एवं राज्य संसाधन केन्द्र व जन शिक्षण संस्थान को चयन हेतु प्राथमिकता दी गई है।