जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत कार्य जिला समन्वयक श्री अतुल प्रताप सिंह का नवीनीकरण न होने के की स्थिति में अग्रिम आदेशों तक के लिए श्री राजेश कुमार, जिला समन्वयक को चार्ज सौपा गया है1
Breaking News -
Wednesday, 7 November 2012
बी0एल0ओ0 में सम्बद्व अध्यापक/शिक्षामिञों के सम्बन्ध में
जनपद के समस्त अध्यापक/शिक्षामिञों, जो बी0एल0ओ0 का कार्य कर रहे है, के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सभी बी0एल0ओ0 प्रभारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन अवकाश (इण्टरवल) तक शिक्षण कार्य करेगे, तत्पश्चात वह अपना बी0एल0ओ0 का कार्य सम्पादित करेगें1
अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामिञों का आवासीय प्रशिक्षण
श्री महेन्द्र सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , लखनउ के आदेश दि0 6-11-2012 के क्रम में अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामिञों का दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बी0टी0सी0 प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दि0 10-12-2012 से 13-12-2012 तक मास्टर टेनरों का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित होना है, जिसमें बी0आर0सी0 से तीन ऐसे समन्वयक प्रतिभाग करेगें, जो स्टडी सेन्टरर्स को रिसोर्स पर्सर्न्स के रूप में प्रशिक्षत करने में सक्षम हो तथा शिक्षामिञों के बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्रक्रिया को संचालन कर सके1
Subscribe to:
Posts (Atom)