कार्यालय सचिव नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0, एलनगंज, इलाहाबाद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 हेतु ऑन लाइन विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है, प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु निम्न समय सारिणी निर्धारित की गई है -
1- ऑन लाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि - 26-04-2013
2- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारम्भ तिथि - 27-04-2013
3- ऑन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि - 13-05-2013
4- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि - 15-05-2013
5- ऑन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि - 18-05-2013
शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु अनु0जाति/जनजाति अभ्यर्थियो हेतु रू0 150 व अन्य के लिए रू0 300/- प्रति परीक्षा शुल्क देना होगा। सभी शुल्क ई-चालान के माध्यम से जमा किये जायेगें।
शिक्षा पात्रता परीक्षा उ0प्र0 में वही अभ्यर्थी सफल माने जायेगें जिन्होने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। अनु0जा0/जन0जा0/अन्य पिछडा वर्ग , स्वतनत्रता संग्राम/भूतपूर्व सैनिक/विकलॉग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 55 प्रतिशत होगा।
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित बेवसाईट - http://upbasiceduboard.gov.in
शिक्षा पात्रता परीक्षा उ0प्र0 में वही अभ्यर्थी सफल माने जायेगें जिन्होने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। अनु0जा0/जन0जा0/अन्य पिछडा वर्ग , स्वतनत्रता संग्राम/भूतपूर्व सैनिक/विकलॉग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 55 प्रतिशत होगा।
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित बेवसाईट - http://upbasiceduboard.gov.in