Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday, 18 May 2013

माध्यमिक शिक्षकों को भी ई-पेमेंट से वेतन

वेतन भुगतान के मामले में माध्यमिक शिक्षकों की प्रबंध तंत्र पर निर्भरता अब सीमिति होने जा रही है। परिषदीय अध्यापकों की तरह माध्यमिक में भी ई-पेमेंट से सीधे शिक्षकों के बैंक खातों में वेतन भुगतान की कार्रवाई शुरू हो गई है।
प्रमुख सचिव सुनील कुमार के इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो गए हैं। अब समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा एनआईसी/ यूपी डेस्को द्वारा विकसित पैकेज पर वेतन बिल तैयार किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल व वित्त एवं लेखाधिकारी जैन बाबू कुशवाहा ने बताया कि शासनादेश के अनुक्रम में कार्रवाई की जाएगी। एक हजार शिक्षक लाभांवित होंगे।



मुख्य विकास अधिकारी श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यभार सम्भाला

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच कार्यभार संभाल लिया। वह इससे पहले लखनऊ में राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे। उनकी पहली तैनाती बरेली के ब्लाक मरोरी खेड़ा में बीडीओ के पद पर हुई थी। वह बदायूं, मैनपुरी, लखनऊ में बीडीओ रहे। इसके बाद डीडीओ बाराबंकी रहे। उन्होंने बताया कि लोहिया गांव में विकास कार्यो के साथ शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में पारदर्शिता से काम कराना उद्देश्य है।


पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी -

श्री भगवत पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज दि0 18-05-2013 को अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के पदोन्‍नति, स्‍थानान्‍तरण एवं समायोजन के सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किये है, इस सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा महिला व पुरूष सवंर्ग सहायक अध्‍यापक प्रा0वि0 एवं प्रधानाध्‍यापक, प्राथमिक एवं सहायक अध्‍यापक पू0मा0विद्यालय की मिश्रित सूची खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्‍ध करा दी गई है, सम्‍बनिधत खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर अवगत कराया गया कि वरिष्‍ठता सूची ब्‍लाक संसाधन केन्‍द्र पर चस्‍पा कर, कोई भी आपत्ति हो उसे निराकरण करते हुए दि0 23-05-2013 तक अधोहस्‍ताक्षरी कार्यालय में प्रस्‍तुत करें ताकि दि0 31 मई 2013 तक पदोन्‍नति कार्यवाही सम्‍पन्‍न की जा सके। 
साथ ही खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह एक प्रमाण पत्र दें कि वरिष्‍ठता सूची में कोई नाम छूटा नहीं है एवं समस्‍त प्रविष्‍टि‍यां सही है।  

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्यरत स्‍टाफ के सम्‍बन्‍ध में परियोजना निदेशक ने अपने पूर्व जारी आदेशों को निरस्‍त किया -

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनउ ने अपने पत्र दि0 12-10-2012 एवं 12-02-2013 को जारी आदेशों को अतिक्रमित कर दिया है। दि0 12-10-2012 को कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ की संविदा समाप्‍त करने में बिना परियोजना निदेशक की अनुमति से समाप्‍त नहीं की जा सकती है तथा दि0 12-02-2013 में नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्‍त कर स्‍वत- नवीनीकरण प्रक्रिया लागू की गई थी।  
जारी आदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों की सेवा अब बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमाने ढंग से समाप्त नहीं कर सकेंगे। सेवा समाप्त करने का कारण तो बताना ही होगा साथ में संबंधित कार्मिक को पक्ष रखने का पूरा मौका भी दिया जाएगा। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक डॉ मीना शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। संविदा का नवीनीकरण 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा, ताकि ग्रीष्मकालीन शिविर तथा नए सत्र में परेशानी न हो।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल न जाने वाली लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले गए हैं। प्रत्येक स्कूलों में 100-100 लड़कियों को शिक्षा देने के साथ रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था है। स्कूलों के संचालन और पढ़ाई के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों, कर्मियों व वार्डन को रखा जाता है। संविदा का कार्यकाल 11 माह 29 दिन का होता है। इसके बाद
अच्छा कार्य करने वालों का स्वत: नवीनीकरण करने की व्यवस्था है।
इस संबंध में पूर्व में आदेश जारी है। इसके बाद भी बीएसए बिना कारण संविदा समाप्त कर देते हैं। इसलिए नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। बीएसए को भेजे निर्देश के अनुसार, सेवा अनुबंध में यह प्रावधान होगा कि सेवाएं ठीक न होने पर एक माह की नोटिस पर उसे हटाया जाएगा। वित्तीय अनियमितता व गंभीर अनुशासनहीनता की स्थिति में सेवा समाप्त करने से पहले
जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।


कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन -

राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद बलिया, झॉसी, मेरठ, इलाहाबाद, एटा सिद्वार्थनगर, राय बरेली, बस्‍ती, महाराजगंज, चन्‍दौली, इटावा, प्रतापगढ़, लखनउ, हरदोई के  कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  दि0 27 मई से 01 जून 2013 तक लखनउ में आयोजित किया जायेगा। जिसमें चयनित सन्‍दर्भदाताओं को प्रतिभाग किये जाने के निर्देश है।