उर्दू भर्ती काउन्सलिंग दि0 29-10-2013 को निम्नांकित पत्रजात स्वप्रमाणित हस्ताक्षर सहित दो प्रतियों फाइल कवर के साथ लेकर उपस्थित हों-
1. आवेदन पत्र के साथ दो नवीन फोटो, आनलाइन आवेदन पत्र, शासन द्वारा जारी आवेदन पत्र, फीस रसीद, शैक्षणिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, टी0ई0टी0प्रमाणपत्र, जाति/मूल निवास प्रमाण पत्र, परिचय पत्र व अन्य की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ।
2. फाइल कवर के ऊपर अपना नाम, पिता/पति, क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नम्बर, पता आदि सहित अंकित करें।
3. 10 रू0 के 02 नोटरी शपथ पत्र मूल रूप में फाइल में जमा करें व दूसरी फाइल में छायाप्रति संलग्न करें।
4. समस्त मूल शैक्षणिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों, टी0ई0टी0प्रमाण पत्र, जातिमूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी अभिलेख एक अलग फाइल में जमा करेंगें। उसी प्राप्ति रसीद कार्यालय से प्राप्त करें, उक्त मूल अभिलेख शासनविभाग से निर्देश प्राप्त होने पर वापस किये जायेगें।
काउन्सलिंग के समय प्रस्तुत किया जाने वाले दो शपथ पत्र 10 का नोटरी नान जुडिशियल स्टैम्प पर प्रस्तुत करेगें, दोनों शपथ पत्रों के मुख्य के बिन्दु है-
1. अभ्यर्थी सहायक अध्यापक (उर्दू अध्यापन हेतु) के पद पर चयन/नियुक्ति के लिए किसी संघ सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियन्त्रणाधीन किसी निगम या निकाय द्वारा पदच्युत नहीं है। अभ्यर्थी किसी नैतिक अक्षमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्व नहीं है।
2. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन-आवेदन पत्र में अंकित विवरण पूर्ण से सत्य है, इसमें कोई भी तथ्य कूटरचित/फर्जी अथवा छिपाया नहीं गया है, यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है कि तो अभ्यर्थी का चयन/नियुकित निरस्त कर दिया जाये, और मेरे विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मेरा होगा होगें।