संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा जनपदों में कार्यरत कनिष्ठ लिपिकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है, उनके द्वारा जारी आदेश के क्रम में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में कार्यरत श्री पंकज तिवारी, कनिष्ठ लिपिक को इसी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नति किया गया है। श्री महेश सक्सेना, राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगढ से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में पदोन्नति किया गया है। श्री विनय अग्निहोत्री राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगढ से जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद कार्यालय में पदोन्नति किया गया।
Breaking News -
Friday, 22 February 2013
अध्यापक वेतन डाटा अपलोड करने में फर्रूखाबाद प्रथम
प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार दि0 21-02-2013 को वीडियो कांफ्रेसिग में परिषदीय शिक्षकों के ई-पेमेन्ट के लिए सेलरी डाटा अपलोड प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जनपद फर्रूखाबाद प्रथम रहा है, इसके साथ लखनउ व श्रावस्ती जनपद का भी डाटा अपडेट पाया गया। सभी 3506 शिक्षकों का डाटा जनवरी 2013 तक का अपलोड हुआ। 28 फरवरी तक कर बचत जमा न करने पर सीधे आयकर कटौती कर वेतन ई-पैमेन्ट से भेज दिया जायेगा। इसके साथ पेंशनरों का कोषागार द्वारा भुगतान करने में भी जनपद प्रथम रहा है। लगभग 2400 पेंशनरों के सापेक्ष 2000 पेंशनरों का भुगतान कोषागार से किया गया है। बैठक में बी0एस0ए0 श्री भगवत पटेल व लेखाधिकारी श्री साहित्य कुमार कटियार उपस्थिति रहे।
जनगणना 2011 के आधार पर जनपद फर्रूखाबाद का शैक्षिक परिदृश्य
जनपद - फर्रूखाबाद
जनगणना 2011 के आधार पर जनपद का शैक्षिक परिदृश्य विश्लेषित किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है -
जनसंख्या
कुल जनसंख्या - 1,887,577, पुरूषो की संख्या - 1,007,479 महिलाओं की संख्या - 880098
जनपद में साक्षर जनसंख्या
कुल साक्षर 1,125,457 पुरूष साक्षर - 676,067 महिलाऍ साक्षर - 449,390
साक्षरता दर
कुल साक्षरता दर - 70.57, पुरूष साक्षरता - 79.34 महिला साक्षरता - 60.51 साक्षरता दर में जिले की रैंक- 34
साक्षरता दर
कुल साक्षरता दर - 70.57, पुरूष साक्षरता - 79.34 महिला साक्षरता - 60.51 साक्षरता दर में जिले की रैंक- 34
स्त्री पुरूष अनुपात
पुरूष - 1000 महिला - 874 रेकिंग - 64
जनसंख्या आकार
राज्य की 2011 की जनसंख्या में प्रतिशत - 0.95 रैंक - 49
पुरूष - 1000 महिला - 874 रेकिंग - 64
जनसंख्या आकार
राज्य की 2011 की जनसंख्या में प्रतिशत - 0.95 रैंक - 49
कुल जनसंख्या में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या का अनुपात: 2011
कुल - 15.51 पुरूष - 15.43 स्त्रियो- 15.61
जिलों में लिंगवार तुलनात्मक साक्षरता दर : 2011 तथा 2011
वर्ष - 2001 कुल - 60.89 पुरूष - 71.14 स्त्रियॉ - 48.65
वर्ष - 2011 कुल - 70.57 पुरूष - 79.34 स्त्रियॉ -60.51
तुलनात्मक साक्षरता दर के अवलोकन से स्पष्ट है कि साक्षरता लगभग 1 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ् रही है। इस प्रकार शत-प्रतिशत साक्षरता पाने के लिए लगभग 30 वर्षो से अधिक का समय लगेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)