प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार दि0 21-02-2013 को वीडियो कांफ्रेसिग में परिषदीय शिक्षकों के ई-पेमेन्ट के लिए सेलरी डाटा अपलोड प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जनपद फर्रूखाबाद प्रथम रहा है, इसके साथ लखनउ व श्रावस्ती जनपद का भी डाटा अपडेट पाया गया। सभी 3506 शिक्षकों का डाटा जनवरी 2013 तक का अपलोड हुआ। 28 फरवरी तक कर बचत जमा न करने पर सीधे आयकर कटौती कर वेतन ई-पैमेन्ट से भेज दिया जायेगा। इसके साथ पेंशनरों का कोषागार द्वारा भुगतान करने में भी जनपद प्रथम रहा है। लगभग 2400 पेंशनरों के सापेक्ष 2000 पेंशनरों का भुगतान कोषागार से किया गया है। बैठक में बी0एस0ए0 श्री भगवत पटेल व लेखाधिकारी श्री साहित्य कुमार कटियार उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment