Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Thursday, 6 June 2013

बीएड 2013-14 की ऑनलाइन काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी, पासवर्ड से लॉक होंगी बीएड सीटें

बीएड 2013-14 की ऑनलाइन काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार की काउंसिलिंग आठ जून शुरू होगी, जो कि 27 जून तक चलती रहेगी। इसको लेकर शहर कानपुर में पांच काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश में 27 काउंसिलिंग सेंटर बने हैं। इससे पहले पांच जून से काउंसिलिंग होनी थी।
काउंसिलिंग सेंटरों पर जाकर शैक्षिक दस्तावेज, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थियों को इस बार विशेष पासवर्ड मिलेगा। इसके सहारे ही बीएड कॉलेज, उनके सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद सभी अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये विशेष पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पासवर्ड डालने के बाद ही इंटरनेट पर कॉलेज, उनके सीटों का विकल्प उपलब्ध होगा। यह पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि इसकी जरूरत बाद में भी पड़ सकती है। यदि किसी अभ्यर्थी को पासवर्ड नहीं मिलता है तो वह काउंसिलिंग कोआर्डिनेटर से संपर्क साध सकता है। उसके समस्या का समाधान तत्काल हो जाएगा।
बीएड काउंसिलिंग कल, नया शेड्यूल जारी
काउंसिलिंग केंद्रों पर जाने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा। ये ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नाम बना होगा। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से ड्राफ्ट बनवाया जा सकता है।
अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग लेटर वेब साइट www.upbed.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसे डाउनलोड करके काउंसिलिंग सेंटर से संपर्क साधा जा सकता है।
पहले चरण की काउंसिलिंग 8, 9 और 10 जून को होगी। इसके लिए 1-40 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 10,11, 12 जून तक इंटरनेट कैफे या घर से बैठकर कॉलेज, उनकी सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। इंटरनेट पर कॉलेज का अलाटमेंट लेटर 13 जून को उपलब्ध होगा। 13,14 और 15 जून तक फीस जमा की जाएगी।
दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12,13 और 14 जून को होगी। इसको लेकर 40001-90000 रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 16,17 और 18 जून को सीटों का विकल्प लॉक होगा। अलाटमेंट लेटर 19 जून को इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है। 19,20 और 21 जून को फीस जमा होगी।
तीसरे चरण की काउंसिलिंग 19, 20 और 21 जून को कराई जाएगी। 22,23 और 24 जून को कॉलेज और उनकी सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। अलाटमेंट लेटर 25 जून को इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे, जिसे डाउनलोड करने की सुविधा रहेगी। 25, 26 और 27 जून तक एडमिशन फीस जमा करनी होगी।
शैक्षिक दस्तावेज, प्रमाणपत्रों के सत्यापन की तिथि रैंकधारी, जिन्हें आना है
8 जून1-5000
9 जून 5001-20000
10 जून 20001-40000
12 जून 40001-50000
13 जून 50001-70000
14 जून 70001-90000
19 जून 90001-110000
20 जून 110001-130000
21 जून 130001-150000

हाउसहोल्ड सर्वे आज से

6 से 14 साल के बच्‍चों चिन्हित करने के लिए हाउसहोल्ड सर्वे 7 जून से शुरू होगा। यह 22 जून तक चलेगा। इसमें प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व शिक्षामित्रों को लगाया गया है। सामुदायिक शिक्षा के जिला समन्वयक सुनील आर्या ने बताया कि 10 स्कूलों पर एक अधिकारी की पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती की गई है।

अशासकीय मान्यता एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के साथ सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग के शिक्षकों की अधिवर्षता आयु 62 वर्ष करने का निर्णय-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में दि0 04-06-2013 को मन्त्रिपरिषद की बैठक में शिक्षकों के सम्‍बन्‍ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, मन्त्रिपरिषद ने प्रदेश के इण्टरमीडिएट से संलग्न प्राईमरी प्रभाग एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं की अधिवर्षता आयु की भांति प्रदेश के अशासकीय मान्यता एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के साथ सम्बद्ध प्राईमरी प्रभाग के शिक्षकों की भी अधिवर्षता आयु 60 वर्ष के स्थान पर 62 वर्ष  किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।