बीएड 2013-14 की ऑनलाइन काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार की काउंसिलिंग आठ जून शुरू होगी, जो कि 27 जून तक चलती रहेगी। इसको लेकर शहर कानपुर में पांच काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश में 27 काउंसिलिंग सेंटर बने हैं। इससे पहले पांच जून से काउंसिलिंग होनी थी।
काउंसिलिंग सेंटरों पर जाकर शैक्षिक दस्तावेज, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थियों को इस बार विशेष पासवर्ड मिलेगा। इसके सहारे ही बीएड कॉलेज, उनके सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद सभी अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये विशेष पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पासवर्ड डालने के बाद ही इंटरनेट पर कॉलेज, उनके सीटों का विकल्प उपलब्ध होगा। यह पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि इसकी जरूरत बाद में भी पड़ सकती है। यदि किसी अभ्यर्थी को पासवर्ड नहीं मिलता है तो वह काउंसिलिंग कोआर्डिनेटर से संपर्क साध सकता है। उसके समस्या का समाधान तत्काल हो जाएगा।
•बीएड काउंसिलिंग कल, नया शेड्यूल जारी
•काउंसिलिंग केंद्रों पर जाने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा। ये ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नाम बना होगा। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से ड्राफ्ट बनवाया जा सकता है।
•अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग लेटर वेब साइट www.upbed.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसे डाउनलोड करके काउंसिलिंग सेंटर से संपर्क साधा जा सकता है।
•पहले चरण की काउंसिलिंग 8, 9 और 10 जून को होगी। इसके लिए 1-40 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 10,11, 12 जून तक इंटरनेट कैफे या घर से बैठकर कॉलेज, उनकी सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। इंटरनेट पर कॉलेज का अलाटमेंट लेटर 13 जून को उपलब्ध होगा। 13,14 और 15 जून तक फीस जमा की जाएगी।
•दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12,13 और 14 जून को होगी। इसको लेकर 40001-90000 रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 16,17 और 18 जून को सीटों का विकल्प लॉक होगा। अलाटमेंट लेटर 19 जून को इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है। 19,20 और 21 जून को फीस जमा होगी।
•तीसरे चरण की काउंसिलिंग 19, 20 और 21 जून को कराई जाएगी। 22,23 और 24 जून को कॉलेज और उनकी सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकेगा। अलाटमेंट लेटर 25 जून को इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे, जिसे डाउनलोड करने की सुविधा रहेगी। 25, 26 और 27 जून तक एडमिशन फीस जमा करनी होगी।
No comments:
Post a Comment