जैसा कि पूर्व से संज्ञानित है कि समस्त परिषदीय अध्यापकों के वेतन का E-Payment करने के निर्देश थे, उक्त के क्रम में ही दि0 20-03-2013 को देर रात तक समस्त अध्यापकों का वेतन E-Payment के द्वारा जारी कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी श्री साहित्य कुमार कटियार अति उत्साहित रहे। जिन अध्यापकों के खाते SBI में है, उनका वेतन कुछ ही समय के उपरान्त Credit हो गया। Non-SBI बैंकों में भी वेतन Credit होने की सूचना प्राप्त हो रही है। उक्त कार्यवाही जारी होने से सभी अध्यापकों को वेतन कम से कम समय में हस्तान्तरित करने में आसानी हो गयी है।