निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय लखनउ ने अपने आदेश दि0 08 फरवरी 2013 में दिये गये निर्देश के क्रम में अवगत कराया है कि जनपद में एन0पी0ई0जी0ई0एल0/नवाचार योजनान्तर्गत चयनित पू0मा0विद्यालयों में व्यावसायिक कार्यक्रम के अन्तर्गत्ा अतिथि प्रशिक्षकों की तैनाती अतिशीघ्र कर दी जाये, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में उक्त कार्यक्रम के अनुसार सिलाई-कढाई, स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य, खाद्य एवं फल सरक्षण आदि अनुदेशकों की तैनाती विज्ञापन के अनुसार की जानी थी, चूकि उक्त अनुदेशकों की तैनाती पर रोक लगा दी गई है और जिस क्रम में समय के दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यक्रम को विशिष्ट व्यावसायिक संस्थानों से अतिथि प्रशिक्षक आमन्त्रित कर यह कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक अतिथि को प्रति दिवस 150 मानदेय के हिसाब से कुल 50 कार्य दिवस में परियोजना द्वारा निर्धारित पाठयक्रम पूर्ण कराना होगा।
विदित कराना है कि जनपद में राजकीय संस्थान आई0टी0आई0 एवं पालीटेक्निक तथा जिला खाद्य एव फल सरंक्षण अधिकारी है तथा विशिष्ट संस्थान जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से उक्त कार्यवाही पूर्ण की जानी है, जहॉ से प्रशिक्ष्ाण प्राप्त अनुदेशकों की सूची प्राप्त कर उक्त कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
विदित कराना है कि जनपद में राजकीय संस्थान आई0टी0आई0 एवं पालीटेक्निक तथा जिला खाद्य एव फल सरंक्षण अधिकारी है तथा विशिष्ट संस्थान जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से उक्त कार्यवाही पूर्ण की जानी है, जहॉ से प्रशिक्ष्ाण प्राप्त अनुदेशकों की सूची प्राप्त कर उक्त कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।