जनपदीय अधिकारी द्वारा अधिकांश विद्यालय भ्रमण के दौरान यह स्थति उत्पन्न होती है, कि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहता है और न ही उसका आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पञ होता है, न ही इस सम्बन्ध में प्रधानध्यापक/खण्ड शिक्षा अधिकारी को कोई सूचना रहती है1 इस सम्बन्ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा यह निर्देश दिये गये है, यदि विद्यालय से कोई शिक्षक/शिक्षामिञ आकस्मिक अवकाश पर रहता है, तो उसकी जानकारी प्रधानाध्यापक/खण्ड शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर सूचना देगा, एस0एम0एस0 या प्रार्थना पञ के द्वारा सूचना कर सकता है, तभी अनुपस्थित मानी जायेगी तथा प्रधानाध्यापक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि अनुपस्थित अध्यापक का विवरण विद्यालय के अवकाश पंजिका या पञ व्यवहार पंजिका में तुरन्त अनिवार्य रूप से दर्ज करें1 विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित होने पर प्रधानाध्यापक द्वारा पंजिका में अकंन न होने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा, अंकन न करने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक के विरूद् कठोर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उक्त अध्यापक का आकस्मिक अवकाश मान्य नहीं किया जायेगा1
Breaking News -
Monday, 19 November 2012
विद्यालयों का निरीक्षण
दिनॉंक - 17-11-2012 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों का खण्ड शिक्षा अधिकारी, सह समन्वयक, न्याय पंचायत समन्यकों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, प्राप्त निरीक्षण आख्या के आधार पर लगभग 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जिसमें 11 शिक्षामिञों का मानदेय सम्मिलित है1 तथा लगभग 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को बच्चों की कम उपस्थित पर व यूनीफार्म वितरण में अनियमितता पर कठोर चेतावनी दी गई, एक अध्यापक श्री मनोज कुमार, स0अ0 प्रा0वि0 राजेपुर द्वितीय को निलम्बित भी किया गया है1 साथ ही पू0मा0वि0 निनौआ की प्र0अ0 का अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन अवरूद् किया गया है, इनके द्वारा यूनीफार्म वितरण में बिना कुटेशन के क्रय की कार्यवाही में घोर लापरवाही की गई है1
Subscribe to:
Posts (Atom)