दिनॉंक - 17-11-2012 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों का खण्ड शिक्षा अधिकारी, सह समन्वयक, न्याय पंचायत समन्यकों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, प्राप्त निरीक्षण आख्या के आधार पर लगभग 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जिसमें 11 शिक्षामिञों का मानदेय सम्मिलित है1 तथा लगभग 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को बच्चों की कम उपस्थित पर व यूनीफार्म वितरण में अनियमितता पर कठोर चेतावनी दी गई, एक अध्यापक श्री मनोज कुमार, स0अ0 प्रा0वि0 राजेपुर द्वितीय को निलम्बित भी किया गया है1 साथ ही पू0मा0वि0 निनौआ की प्र0अ0 का अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन अवरूद् किया गया है, इनके द्वारा यूनीफार्म वितरण में बिना कुटेशन के क्रय की कार्यवाही में घोर लापरवाही की गई है1
No comments:
Post a Comment