जिन अभ्यर्थियों द्वारा बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 की काउन्सलिंग दि0 08-12-2012 एवं 14-12-2012 को जनपद फर्रूखाबाद में कराई गई थी, उन अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह दि0 04-01-2012 को कार्यालय में उपस्थिति को विद्यालयों के विकल्प भरने हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें1
Breaking News -
Tuesday, 1 January 2013
लोहिया ग्राम सुंदरपुर कटरी में जिलाधिकारी के निरीक्षण
लोहिया ग्राम सुंदरपुर कटरी में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व बच्चों ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के नियमित विद्यालय न आने की पोल खोल दी। दोनों के निलंबन का आदेश बीएसए ने जारी कर दिया।
ग्रामीणों व बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि शिक्षामित्र तो पढ़ाती हैं, लेकिन प्रधानाध्यापिका ज्योति व शिप्रा वर्मा नियमित पढ़ाने नहीं आती हैं। इस पर जिलाधिकारी दोनों से नाराज हुए। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने दोनों को निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा को भी निलंबन की चेतावनी दी गई। प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका हाल में ही अंतरजनपदीय तबादले पर आयी हैं।
डॉ0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में स्थित विद्यालयों के सम्बन्ध में
श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को डॉ0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में स्थित विद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण करें और विद्यालयों में जो भी कमी आदि पाई जाती है, तो सम्बन्धित अध्यापक के सम्बन्ध में सूचित करें, साथ ही विद्यालय में रंगाई पुताई, मिडं डे मील, छाञवत्ति वितरण, यूनीफार्म आदि की स्थिति सुनिश्चित करें1
विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश के सम्बन्ध में
शीतकाल को द़ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी फर्रूखाबाद महोदय द्वारा दि0 06-01-2013 तक के लिए समस्त परषिदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त स्कूल (कक्षा 01 से 08) बन्द करने के आदेश जारी कर दिये, 07 जनवरी को सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। वहीं बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि वह अपने समय से स्कूल में जाकर काम काज निबटायेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)