शीतकाल को द़ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी फर्रूखाबाद महोदय द्वारा दि0 06-01-2013 तक के लिए समस्त परषिदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त स्कूल (कक्षा 01 से 08) बन्द करने के आदेश जारी कर दिये, 07 जनवरी को सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। वहीं बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि वह अपने समय से स्कूल में जाकर काम काज निबटायेंगे।
No comments:
Post a Comment