आज दिनॉक 29-09-2012 को कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक
सञ 2012-13 हेतु विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों(ई0एम0आई0एस0) के भराने सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें से समस्त ब्लाक एवं नगर क्षेञ के कम्प्यूटर
आपरेटर एवं लेखाकार तथा ब्लाक द्वारा नामित मास्टर टे्नर द्वारा प्रतिभाग किया
गया, जनपद स्तर पर कार्यरत श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0इन्चार्ज
सर्व शिक्षा अभियान द्वारा समस्त प्रतिभागियों को साख्यिंकीय प्रपञ भरने सम्बन्धी
बारीकी रूप से प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटर श्री योगेश
चौहान, सतेन्द्र कुमार, खुमान सिंह, पवन कुमार गुप्ता, मधु यादव, गीतेश चन्द्र वर्मा,
मुर्जीबुरहमान तथा ब्लाक द्वारा नामित मास्टर टे्नर श्री रूप लाल सुमन, गंगेश शुक्ला, देवेन्द्र कुमार,
नरेन्द्र सिंह, आदेश अवस्थी, मनोज कुमार यादव, कपा शंकर यादव तथा लेखाकार श्री दीपक
तिवारी, शरीफ खान, सुजीत कुमार, नीरज रावत, अभय प्रताप सिंह, जुनैद खॉ उपस्थित रहे,
प्रतिभागियों को विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों का तकनीकी
प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रपञ भरने में आ रही कठिनाइयों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही यह निर्देश दिये गये प्रपञ उपलब्ध कराने पर
समयान्तर्गत समस्त शासकीय/मान्यता प्राप्त /सहायता प्राप्त /केन्द्रीय
विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 /नवोदय आदि कक्षा 01 से 08 तक समस्त प्रपञ भरकर
उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गयाा मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रपञों को प्राप्त
करने हेतु विशेष प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गयाा