श्री अतुल कुमार, राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने आदेश दि0 21-12-2012 के क्रम में जनपदों में कार्यरत शिक्षामिञों का विद्यालयवार विवरण चाहा गया है, सूचना के द्वारा शिक्षामिञ के नाम सहित, विद्यालय का नाम, कब से कार्यरत है व शैक्षिक योग्यता तथा दूरस्थ शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षा विधि से प्रशिक्षण करने की स्थिति के साथ पूर्ण विवरण चाहा गया है1