शासन के निर्देशानुसार दिनॉंक 14-11-2013 को अंशकालिक अनुदेशकों की काउन्सलिंग कराई गई, जिसमें 35 अभ्यिर्थयों को तथा पूर्व के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को आमन्त्रित किया गया था, जिसके सापेक्ष मात्र 21 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, उक्त उपस्थित अभ्यर्थियों में से 06 अभ्यर्थी पूर्व की काउन्सलिंग में किन्हीं कारण अनुपस्थित थे, उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया, शेष 15 अभ्यर्थी द्वारा जारी कटआफ के अन्तर्गत काउन्सलिंग कराई गई। चूंकि कार्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, इसके बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन समिति को बुलाकर जिला समन्वयकों व ई0एम0आई0एस0इन्चार्ज के सहयोग से काउन्सलिंग का कार्य पूर्ण कराया। चयन समिति में डायट प्राचार्य के साथ प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ़ मौजूद रही। उपस्थित 21 में से पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से मिलेगा। शेष सीटों के लिए राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के आदेशों का इन्तजार करना होगा। कम उपस्थिति होने पर कई अभ्यर्थियों द्वारा यह मांग की गई कि उनको मौका दिया जाये, परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा कि जारी कटआफ से नीचे किसी भी अभ्यर्थी को काउन्सलिंग कराने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नये आदेश का इन्तजार करिए, यदि आदेश प्राप्त होगा तो पुन- विज्ञापन प्रकाशित होगा, तभी कार्यवाही सम्भव होगी। रिक्त सीटों पर किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है।
cutoff kam rakhani chahiye thi.....
ReplyDelete