जूनियर रेडक्रास एवं सेन्टजान एम्बुलेन्स वर्ष 2012-13 की मण्डल/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उक्त प्रतियोगिताऍ 09 नवम्बर 2012 को बी0एन0एस0डी0शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझावर, कानपुर नगर में आयोजित की जायेगी, पंजीकरण प्रात- 08-30 बजे प्रारम्भ होगा, उक्त में जिले की विजेता टीमों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया 1
No comments:
Post a Comment