मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा अपने आदेश के क्रम में अवगत कराया गया है, कि मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन दि0 19-11-2012 से 21-11-2012 को स्थान ब़जेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में आयोजित की गई, इस सम्बन्ध में जनपदीय स्काउट एवं गाइड के अधिकारीगण अपने-2 जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त सवंर्ग की टीमों को उक्त दिनॉंक को प्रात- 11-00 बजे प्रतिभाग हेतु निर्देशित किया गया है1
No comments:
Post a Comment