शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 इलाहाबाद ने अपने पञ संख्या निरीक्षण/6115/2012-13 दि0 31-12-2012 द्वारा यह निर्देश जारी किये है कि जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले/सम्बद्वीकरण अपने स्तर से कदापि न किये जाये तथा इस सम्बन्ध में वह अपनी संस्तुति निदेशालय में प्रेषित करें, उक्त का पालन कडाई से किया जायेगा1 आप अवगत ही है कि उप विद्यालय निरीक्षक/सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्चीकत करते हुए समूह 'ग' राजपञित खण्ड शिक्षा अधिकारी में परिवर्तित किया जा चुका है1 उक्त आदेश मा0 उच्च न्यायालय लखनउ में योजित रिट याचिका संख्या 1673/2012 की खण्डपीड के आदेश दि0 11-12-2012 के अनुपालन में पारित किया गया है1
No comments:
Post a Comment