श्री विजेन्द्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान सोना जानकीपुर द्वारा मा0 मुख्यमन्ञी जी को प्रा0वि0गढिया के श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 के विरूद्य शिकायती पञ प्रेषित किया गया था, उक्त के क्रम में प्रकरण की जॉच कराई गई, जॉच आख्या के अनुसार यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्राम प्रधान एवं इ0प्रधान अध्यापक के बीच विवाद रहता है, तथा इ0प्रधान अध्यापक के द्वारा चेक में भी हेरा फेरी की गई है, उक्त के क्रम में श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 का प्रशासनिक स्थानान्तरण प्रा0वि0नगला बसोला में कर दिया गया है1
यदि चेक में हेरा फेरी न हुई तो क्या स्थानान्तरण रोक दिया जाएगा. ग्राम प्रधान के कहने पर ऐसा कृत्य निंदनीय है जबकि वस्तिविकता तो कुछ और ही है. इस ग्राम का प्रधान इतना दबंग है कि कोई भी शिक्षक इस विद्यालय में रहने से खुश नहीं है. सफाई कर्मी आते नहीं हैं शिक्षामित्र आते नहीं हैं. सभी विद्यालयों का MDM प्रधान बनवाता है. प्रधान का कहा न करने पर अंजाम भुगतने की तैयारी की धमकी देता है.
ReplyDelete