निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ0प्र0 लखनउ द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 में परिवर्तन लागत मद की अनुमन्य दरों में वृद्वि की है। दिनॉंक 01-07-2013 से परिवर्तन लागत की नवीन दर प्राथमिक विद्यालयों हेतु रू0 3.34 प्रति छा्त्र प्रतिदिन (केन्द्राशं रू0 2.50 एवं राज्याशं रू0 0.83) एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों हेतु रू0 5.00 प्रतिछात्र प्रतिदिन (केन्द्राशं रू0 3.75 एवं राज्याशं रू0 1.25) अनुमन्य होगी।
No comments:
Post a Comment