डा0मीना शर्मा, अपर परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी आदेश दि0 31-05-2013 के द्वारा अशंकालिक अनुदेशकों के चयन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये है, जारी निर्देश के अनुसार -
1- कला शिक्षा के अन्तर्गत मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 2615/2013 में पारित आदेश के क्रम में आई0जी0डी0 बाम्बे (महाराष्ट्र विश्वविद्यालय) प्रमाण पत्र को कला शिक्षा में अर्ह माना गया है, इन अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग में शामिल करने के निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार उक्त अभ्यर्थियों को अनर्ह माना गया था।
2-अशंकालिक अनुदेशकों में जिन अभ्यर्थियों द्वारा जी0एम0जे0 विश्वविद्यालय, शिलांग मेघालय/ई0आई0आई0एल0एम0 विश्विद्यालय गंगटोक, सिक्किम से प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण किया है, उन अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग से बाहर रखने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश में अवगत कराया गया कि उक्त विश्वविद्यालय के खिलाफ जॉच कार्यवाही चल रही है, इस संस्था के कर्मचारी/रजिस्ट्रार आदि गिरफतार हो चुके है। उक्त संस्था को फर्जी घोषित किया गया है।
1- कला शिक्षा के अन्तर्गत मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 2615/2013 में पारित आदेश के क्रम में आई0जी0डी0 बाम्बे (महाराष्ट्र विश्वविद्यालय) प्रमाण पत्र को कला शिक्षा में अर्ह माना गया है, इन अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग में शामिल करने के निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार उक्त अभ्यर्थियों को अनर्ह माना गया था।
2-अशंकालिक अनुदेशकों में जिन अभ्यर्थियों द्वारा जी0एम0जे0 विश्वविद्यालय, शिलांग मेघालय/ई0आई0आई0एल0एम0 विश्विद्यालय गंगटोक, सिक्किम से प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण किया है, उन अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग से बाहर रखने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश में अवगत कराया गया कि उक्त विश्वविद्यालय के खिलाफ जॉच कार्यवाही चल रही है, इस संस्था के कर्मचारी/रजिस्ट्रार आदि गिरफतार हो चुके है। उक्त संस्था को फर्जी घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment