श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0शासन, लखनउ के आदेश संख्या 589(1)/79'2013 लखनउ, दि0 28-05-2013 के द्वारा अपट्रान इण्डिया लिमिटेड के 75 कर्मचारियों का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। आपको अवगत कराना है कि अपट्रान इण्डिया लिमि0 के सभी इकाईयों , कन्सेलटेन्सी डिवीजन को छोड़कर अन्य सभी इकाइयों को बन्द किये जाने के नीतिगत निर्णय के उपरान्त सरप्लस हुए कार्मिक, जो विभिन्न विभागों/आयोगों आदि में संविदा अथवा वाडी शापिंग के आधार पर तैनात थे, उक्त कर्मचारियों में उ0प्र0 सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद के अन्तर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अपट्रान इण्डिया लिमि0 के कर्मचारियो को बेसिक शिक्षा विभाग में उनकी शैक्षिक योग्यता को दृष्टिगत उनके नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा पात्र/उपर्युक्त पाये जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष आमेलित/समायोजित किये जाने की श्री राज्य पाल महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
No comments:
Post a Comment