शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनउ ने अपने आदेश दि0 23-01-2013 में विद्यालयों में व्रक्षारोपण को बढावा देने हेतु समस्त उत्तर प्रदेश में 75000 व़्रक्षारोपण का लक्ष्य निधार्रत किया गया है, उनके द्वारा प्रति विद्यालय 1-50 हे0 भूमि में 1000 व़्रक्ष लगाने का लक्ष्य निधारित किया है1 इस हेतु निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि शिक्षक विद्यालयों में व़्रक्षोरोपण करें और इसके महत्व के सम्बन्ध में बच्चों को अवगत करायें, पर्यावरण से होने वाले प्रभाव एवं उनके देखरेख की जानकारी दें, जिससे बच्चों में व़क्षारोपण की प्रवत्ति तथा सुरक्षा भावना पैदा हो सके1 साथ ही बच्चों को पर्यावरण से लगाव हो1
No comments:
Post a Comment