सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनीसेफ के सहयोग से प्रदेश के समस्त कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों एवं 09 जनपद क्रमश लखनउ, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, ललितपुर के समस्त उ0प्राथमिक विद्यालयो में मीना रेडियो कार्यक्रम मीना की दुनिया प्रसारित किया जा रहा है, उक्त प्रायोजित कार्यक्रम अब 01 फरवरी से 2-45 बजे से 3-00 बजे से होगा1 क़पया उक्त कार्यक्रम को छाञाओं को अवश्य सुनवाया जाये1
No comments:
Post a Comment