शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनउ के द्वारा दिनॉंक 31-01-2013 को प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये है, उनके द्वारा समस्त मण्डल अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उक्त कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देश जारी किये है, उनके निर्देशानुसार, सचिव, उ0प्र0बेसिकशिक्षा परषिद इलाहाबाद द्वारा जारी समयसारिणी एवं दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें और समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करायें1 काउन्सलिंग हेतु समय सारिणी का विशेष ध्यान रखते हुए प्रभावी अनुश्रवण करें1
परषिदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु की भर्ती मा0 मुख्यमन्ञी जी के प्राथमिकता का विष्ाय है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कोताही/गल्ती को स्वीकार नहीं किया जा सकता है1 अभ्यर्थियों को होने वाली असुविधा को द़ष्टिगत रखते हुए असुविधा निस्तारण प्रकोष्ठ गठित करें, और समिति द्वारा जिनका निस्तारण किया जाये, ताकि अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो1
No comments:
Post a Comment