सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश दि0 29-01-2013 के अनुसार बि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के जिन अभ्यर्थयों की काउन्सलिंग 08, 14-12-2012 एवं 17-01-2013 को की गई थी, उन अभ्यर्थियों के नियुक्ति पञ जारी कर दिये गये है, जनपद में 47 अभ्यिर्थियों ने काउन्सलिंग कराई थी, जिनको जनपद के बन्द एवं एकल विद्यालयों में पदस्िथत किया गया है, उक्त नियुक्ति पञ ऑन लाइन है, जिनका बेवसाइट पर फीड कर जारी किया गया है, प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी का प़्रथक डिस्पैच नम्बर व विकासक्षेञ व विद्यालय का विवरण ऑनलाइन फीड किया गया, तदपरान्त उनको डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से नियुक्ति पञ जारी किया गया है1
No comments:
Post a Comment