Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 30 April 2013

अध्‍यापकों/शिक्षामित्रों को जून माह में करना होगा हाउस होल्‍ड सर्वे, शासनादेश जारी -

विगत कई वर्षो से हाउस होल्‍ड सर्वे जुलाई व अगस्‍त माह में कराया जाता रहा है, वर्तमान सत्र  का हाउस होल्‍ड  सर्वे का कार्य जून माह में कराया जायेगा। इस कार्य हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनउ के जारी आदेश दि0 29-04-2013 द्वारा विस्‍तृत आदेश जारी किये गये है। 

निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है - 
1-जनपद स्‍तर पर रणनीति का निर्धारण - 15 मई 2013 तक। 
2- सर्वे प्रपत्रों का मुद्रण - 15 मई 2013 तक।
3- प्रपत्र भरने की कार्यशाला - 25 मई 2013 तक। 
4- सर्वे की अवधि - 7 से 22 जून तक।
5-सर्वे का सकंलन - 23 जून तक।
6- न्‍याय पंचायत स्‍तर पर संकलन - 25 जून तक।
7- ब्‍लाक स्‍तर पर सकंलन - 30 जून तक। 
8- जनपद स्‍तर पर संकलन - 10 जुलाई तक।
9-राज्‍य स्‍तर पर सकंलन - 25 जुलाई तक। 

विदित कराना है क‍ि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के उपरान्‍त 06-14 वय वर्ग के बच्‍चों को स्‍कूल न जाने वाले बच्‍चों को चिन्‍हीकरण किया जाता है। इस कार्य हेतु शिक्षकों/शिक्षामित्रों के अतिरिक्‍त आवश्‍यकतानुसार किसी स्‍वयंसेवी संगठन, सिविल डिफेन्‍स सोसाइटी व अन्‍य विभागों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। 
हाउस होल्‍डसर्वे में पूर्व की भॉति जनपद के सभी अधिकारी/जिला समन्‍वयक, अध्‍यापक व शिक्षामित्र अपने- अपने दायित्‍वो का निर्वाहन करेगें। इस हेतु अध्‍यापक प्रत्‍येक विद्यालय में बालगणना रजिस्‍टर तैयार किया जायेगा, जिसमें सभी 06-14 वय वर्ग के बच्‍चों का पूर्ण विवरण अंकित रहेगा।  
हाउस होल्‍ड सर्वे में विद्यालय प्रबन्‍ध समिति का पूर्ण उत्‍तरदायित्‍व होगा कि कोई भी बच्‍चों छूटना नहीं चाहिए। इस सम्‍बन्‍ध में उन्‍हें यह प्रमाण पत्र उपलब्‍ध कराना होगा। 

पूर्ण शासनादेश पढने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/04/2013-14.html

हाउस होल्‍ड सर्वे प्रपत्र के लिए लिंक करें -


366 अनुदेशक पदों के लिए 275 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग


सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 122 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 366 अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए कट आफ में शामिल 275 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग में 91 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।
जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य नंदलाल की मौजूदगी में काउंसलिंग शुरू हुई। एक ही दिन में 366 अभ्यर्थियों को बुलाने से मारामारी जैसी स्थिति हो गई। इस पर समिति के सचिव बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने प्रमाणपत्रों की जांच को 5 काउंटर लगवाए, फिर भी शामिल तक लाइन लगी रही। बीएसए ने सभी पत्रवलियों का परीक्षण किया।
शारीरिक शिक्षा व खेलकूद अनुदेशक के 122 पदों के लिए 93, कला शिक्षा के लिए इतने ही पदों के लिए 89 अभ्यर्थी शामिल हुए। उद्यान व फल संरक्षण के 18 पदों में 12, गृहशिल्प के 43 पदों में 37, कंप्यूटर शिक्षा के 43 पदों में 28 व कृषि शिक्षा के 18 पदों में 16 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। जिला समन्वयक प्रशिक्षण एसएन मिश्र के पास 4 आपत्तियां दाखिल हुईं।
गिरेगी मेरिट, एक अभ्यर्थी के 8 आवेदन : 7 हजार रुपये माह मानदेय वाले अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए कट आफ में शामिल कुछ अभ्यर्थियों के 8-8 आवेदन होने का मामला खुला है। मेरिट सूची में कला अनुदेशक के लिए मानवेंद्र गंगवार व प्रतिभा के 8-8 स्थानों पर नाम अंकित है। इन्होंने 8 आवेदन डाले थे। रजनी गंगवार का सूची में 6 बार नाम शामिल है। इससे मेरिट गिरनी तय है। 8 मई को छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए पुन: कट आफ जारी होगा।

Monday, 29 April 2013

अशंकालिक अनुदेशकों की काउन्‍सलिंग दि0 30-04-2013






अशंकालिक अनुदेशकों की काउन्‍सलिंग दि0 30-04-2013 के सम्‍बन्‍ध में -

जनपद के 122 पू0मा0विद्यालयों के 366 अशंकालिक अनुदेशकों हेतु दि0 30-04-2013 को प्रात- 10 बजे से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद में प्रारम्‍भ होगी। जनपद में जारी कटऑफ के अन्‍तर्गत आने वाले अभ्‍यर्थि‍यों को काउन्‍सलिंग का मौका मिलेगा। काउन्‍सलिंग में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थियो की सूची कार्यालय में चस्‍पा कर दी जायेगी, केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों को मौका मिलेना। काउन्‍सलिंग के समय अभ्‍यर्थियों को निम्‍नांकित पत्राजातों की स्‍वहस्‍ताक्षरित छायाप्रतियां (दो सेट में) चयन समिति के समक्ष मूल अंक/प्रमाण पत्रों सहित उपस्थिति होना पडेगा -

1- ऑनलाइन आवेदन पत्र की कापी।
2- फीस जमा की चालान रसीद।
3- ऑन लाइन मेरिट सूची की कापी।
4- हाईस्‍कूल शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
5- इण्‍टरमीडिएट शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
6- स्‍नातक शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
7- प्रोफेशनल योग्‍यता का शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
8- मूल निवास प्रमाण पत्र।

9- जाति प्रमाण पत्र।
10- विशेष कैटेगरी सम्‍बन्धित प्रमाण पत्र।
11- दो पासपोर्ट फोटो।

काउन्‍सलिंग में प्रतिभाग करना चयन होने का आधार नहीं है। चयन रिक्‍त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा। 


  

Sunday, 28 April 2013

नई व्यवस्था के अन्‍तर्गत बच्‍चों को नि:ड्रेस का वितरण जुलाई माह में -


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को दी जानी वाली ड्रेस में धांधली रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत एक लाख रुपये से अधिक की ड्रेस खरीद के लिए टेंडर कराया जाएगा। यही नहीं अब सभी भुगतान एकाउंटपेयी चेक के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक बच्चों को 23 से 31 जुलाई के बीच अभियान चलाकर ड्रेस बांटी जाएगी, ताकि प्रदेश में एक ही तिथि पर बच्चों को एक साथ ड्रेस मिल सके।
राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने आदेश दि0 26-04-2013 को विस्‍तृत दिशा निर्देश जारी किये है, इसके तहत सभी वर्ग की बालिकाओं, अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बालकों को नि-शुल्‍क यूनीफार्म के 02 सेट उपलब्‍ध कराये जाने सम्‍बन्‍धी दिशा निर्देश जारी किये है। नि-शुल्‍क यूनीफार्म की प्रति यूनिट 200 की दर से कुल 400/- अनुमन्‍य होगी। 
राजकीय/सहायति‍त माध्‍यमिक विद्यालयों मे यह धनराशि उक्‍त विद्यालयों में अध्‍ययनरत छात्र-छात्राओं की सख्‍ंया के आधार पर उनकी मॉग के अनुसार यथा स्थिति विद्यालय विकास एवं प्रबन्‍ध समिति के खाते/ विद्यालय प्रबन्‍ध द्वारा सूचित सम्‍बन्धित विद्यालय के खाते में चेक से उपलब्‍ध कराई जायेगी, जिसके उपभोग का प्रमाण पत्र उक्‍त विद्यालयो को उपलब्‍ध कराना होगा। 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को दो सेट ड्रेस देने की व्यवस्था है। स्कूलवार छात्र संख्या उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी। बच्चों को ड्रेस देने के लिए 15 से 31 मई तक ड्रेस की नाप स्कूलों में कराई जाएगी। 15 जून से 14 जुलाई तक इसका क्रय किया जाएगा। 15 जुलाई का सभी स्कूलों में ड्रेस पहुंचा दी जाएगी। 22 जुलाई को इसका सत्यापन कराया जाएगा और 23 से 31 जुलाई के बीच इसे बांट दिया जाएगा।

Saturday, 27 April 2013

सचिव,परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी 2013 अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जारी किये Help Line No.

बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी TET2013 में आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं। वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं।

इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं। 
1- टेलीफोन नंबर 0532-2466761 
2- टेलीफोन नंबर 0532-2466769 


10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी....

सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने अपने आदेश दि0 26 अप्रैल 2013 के द्वारा जारी किया।
शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी। जनपद फर्रूखाबाद में 150 पद रिक्‍त है।

आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण 
आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो। 
विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी। 



Friday, 26 April 2013

अशंकालिक अनुदेशकों की विषयवार मदर सूची व रिजेक्‍ट सूची का विवरण -

जनपद फर्रूखाबाद में अभ्‍यि‍र्थयों की सुविधा के लिए अशंकालिक अनुदेशकों की ऑन लाइन आवेदन सूची विषयवार मदर सूची जारी की जा रही है, जिसका विवरण निम्‍नवत है -
अभ्‍यर्थी ध्‍यान दें निम्‍न सूची सम्‍पूर्ण सूची है, इसे चयन का आधार न माने। चयन सीटों के आधार पर आरक्षणवार किया जायेगा।

जनपद का कटऑफ विवरण -
कृषि शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
कला शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
उद्यान एवं फल सरंक्षण शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
कम्‍प्‍यूटर शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
ग़ृहशिल्‍प व कला शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
शारीरिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य  शिक्षा हेतु अभ्‍यर्थियों की सूची -
अनर्ह अभ्‍यर्थियों की सूची -
आयु की गणना 01-07-2012 के अनुसार की गई है। 
कृपया अपनी रैंक देखने के लिए लिंक करें -
http://upbasiceduparishad.gov.in/ptet_registered.aspx?a=m

टीईटी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत जरूरी नहीं


अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बीटीसी डिग्रीधारकों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त समाप्त कर दी गई है। अब स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले बीटीसी, डीएडधारक भी आवेदन कर सकेंगे।
विभागीय जानकारों के अनुसार 2001 से पहले प्रदेश में बीटीसी में प्रवेश के लिए परीक्षा होती थी। बाद में मेरिट की व्यवस्था की गई जिसमें स्नातक में 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी अपने नियमों में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंकों की छूट दे रखी है। शासनादेश के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी केवल भाषा शिक्षक के लिए टीईटी करना चाहता है तो वह सिर्फ एक भाषा के लिए टीईटी दे सकेगा। यदि कोई उर्दू केलिए फार्म भर देता है तो वह अन्य किसी भाषा के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। शासन ने मंडल मुख्यालय से 15 किमी दूर भी परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दे दी है।

Thursday, 25 April 2013

शिक्षक पात्रता परीक्षा उ0प्र0 2013 हेतु ऑन लाइन आवेदन




आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

STEP-1 ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | 
समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी


STEP-2आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें,             अंतिम तिथि 13/05/2013

STEP-3आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें                     अंतिम तिथि 13/05/2013

STEP-4ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करना                        अंतिम तिथि  15/05/2013

STEP-5फोटो अपलोड करके आवेदन पत्र पूर्ण करें                                         अंतिम तिथि 18/05/2013

STEP-6       अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें

                                                                                            HELPLINE

अंशकालिक अनुदेशकों के कटआफ का विज्ञापन जारी, काउन्‍सलिंग दि0 30-04-2013 को


HOME
आनलाइन आवेदन में भरे गये विवरण के आधार पर जनपद में मेरिट
रजिस्ट्रेशन संख्या भरें     *
अपनी जन्म तिथि भरें    (dd/mm/yyyy) *




अशकांलिक अनुदेशकों के सम्‍बन्‍ध में सूची प्राप्‍त

जैसा कि विदित है कि अशंकालिक अनुदेशको की भर्ती का इन्‍तजार सभी अभ्‍यर्थियों को है, अभ्‍यर्थियों का  इन्‍तजार खत्‍म हो गया है, जनपद स्‍तर पर अशंकालिक अनुदेशकों की सूची प्राप्‍त हो चुकी है, प्राप्‍त सूची के अनुसार जनपद फर्रूखाबाद में विषयवार निम्‍न अभ्‍यर्थियों की सूची प्राप्‍त हुई है, जिसका विवरण निम्‍नवत है-
विषय का नाम                           आवेदन पत्रों की संख्‍या
उद्यान                                                    18
कला                                                     1934
कम्‍प्‍यूटर                                               588
कार्यानुभव गह शिल्‍प                              993
स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक शिक्षा                     449
निरस्‍त सूची                                           550
उक्‍त सूची का कटआफ अतिशीघ्र दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कर दिया जायेगा।
अवगत कराना है कि इस कार्यालय द्वारा दि0 23-02-2013 द्वारा दैनिक समाचार पत्र में 122 पू0मा0विद्यालयों हेतु 366 रिक्‍त पदों पर अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। 

Wednesday, 24 April 2013

उ0प्र0 टी0ई0टी0 2013 का विज्ञापन जारी, अन्तिम तिथि दि0 18-05-2013

कार्यालय सचिव नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0, एलनगंज, इलाहाबाद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 हेतु ऑन लाइन विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है, प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों हेतु निम्‍न समय सारिणी निर्धारित की गई है -
1- ऑन लाइन पंजीकरण प्रारम्‍भ होने की तिथि - 26-04-2013 
2- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्‍क जमा करने की प्रारम्‍भ तिथि - 27-04-2013
3- ऑन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि - 13-05-2013
4- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि - 15-05-2013
5- ऑन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि - 18-05-2013
शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु अनु0जाति/जनजाति अभ्‍यर्थियो हेतु रू0 150 व अन्‍य के लिए रू0 300/- प्रति परीक्षा शुल्‍क देना होगा। सभी शुल्‍क ई-चालान के माध्‍यम से जमा किये जायेगें।
शिक्षा पात्रता परीक्षा उ0प्र0 में वही अभ्‍यर्थी सफल माने जायेगें जिन्‍होने न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये है। अनु0जा0/जन0जा0/अन्‍य पिछडा वर्ग , स्‍वतनत्रता संग्राम/भूतपूर्व सैनिक/विकलॉग श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए न्‍यूनतम उत्‍तीर्णांक 55 प्रतिशत होगा।

उक्‍त परीक्षा हेतु निर्धारित बेवसाईट -  http://upbasiceduboard.gov.in

Tuesday, 23 April 2013

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज

24 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का समय
(सुबह 8-11 बजे: सामान्य ज्ञान, हिंदी और इंग्लिश का फर्स्ट पेपर )
(दोपहर 1-4 बजे: तर्क शक्ति परीक्षण, कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि की विषय योग्यता का सेकेंड पेपर)
ये जरूर करें--
ओएमआर शीट पर सही का निशान ब्लैक बॉल पेन से लगाएं।
डुप्लीकेट प्रवेशपत्र पर फोटोग्राफ लगाकर सत्यापित कराएं।
सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर जरूर पहुंच जाएं।
ओरिजनल या डुप्लीकेट प्रवेशपत्र बीएड काउंसिलिंग तक संभाल कर रखें।
ये न करें
कैलकुलेटर, मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र पर न जाएं।
लिखा कागज या किसी तरह की किताब अपने पास न रखें।
हाथ पर किसी तरह की लिखावट भी नकलची बना सकती है।
केंद्राध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर अमल न करने की गुस्ताखी से बचें।
जिला                  अभ्यर्थी                 परीक्षा केंद्र
कानपुर नगर-       31,832                      55
फर्रुखाबाद            8,232                        16
सीतापुर-              6,194                        13
रायबरेली-             5,289                       11
उन्नाव-               2,841                         5
सरकारी, गैर सरकारी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 24 अप्रैल को प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2013 की हर ओएमआर शीट पर गोपनीय मुहर लगाई जाएगी। यह खास मुहर प्रवेश परीक्षा के दौरान ही केंद्राध्यक्षों को दी जाएगी। मुहर लगने के बाद ओएमआर शीट बदलने की गुंजाइश नहीं रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट पर अंगूठे का निशान भी लगवाया जाएगा।बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर  डुप्लीकेट प्रवेशपत्र मुहैया कराकर 24 अप्रैल को सुबह वितरित करने के निर्देश भी दिए गए। पेपर, शीट लेकर भागने या दूसरे की जगह परीक्षा देते पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर मंथन


जीजीआईसी फतेहगढ़ में सोमवार को परिषदीय स्कूलों की गुणवत्ता संवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां गुणवत्ता सुधारे जाने पर मंथन हुआ।
एडी बेसिक विनय कुमार गिल ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जाए। बीएसए भगवत पटेल ने कहा कि शिक्षक कमजोर बच्चों पर खासा ध्यान दें। इन्हें मेधावी बच्चों के समकक्ष लाया जाए। यहां खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयक मौजूद रहे। इसी कॉलेज में माध्यमिक स्कूलों के बच्चों में शैक्षणिक सुधार के लिए भी बैठक का आयोजन हुआ। कक्षा 9 व 11 के कमजोर बच्चों के उपचारात्मक प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। जेडी विनय कुमार पांडे ने कहा कि कक्षा 9 व 11 के कमजोर बच्चों को चिन्हित किया जाए। यहां डीडीआर राजेंद्र प्रसाद, डीआईओएस नंदलाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य जय सिंह, राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

क्‍या होगा विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों का-

उड़ान से पहले ही विकलांग मासूमों की शिक्षा के पर कतरने की तैयारी शुरू हो गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित प्री इंटीग्रेशन कैंप के मूकबधिर व नेत्रहीन बच्चों की उम्मीदें बजट कटौती में दफन होने जा रही हैं। राज्य परियोजना के निर्देशों से विशिष्ट आवश्यकता वाले (CWSN) बच्चों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराए बिना और बगैर परीक्षा के ही घर भेजने का ताना बाना बुन गया है। कैंप में पढ़ाई कर रही मां की ममता के आंचल से वंचित और गरीब पिता की नेत्रहीन बेटी राधा को अब कैसे मिलेगा शिक्षा का अधिकार।
इन दिनों स्कूल चलो अभियान का चारों ओर खूब शोर है। शिक्षा का हक दिलाने को गांव-गांव कार्ययोजना बनीं लेकिन विकलांग मासूमों का हक छिनने जा रहा है। राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी का 17 अप्रैल को जारी पत्र आया, इसकी चक-चक मासूमों के जहन में छुरी जैसी लग गई। पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्ष 2013-14 की वार्षिक कार्ययोजना व बजट में एक प्री इंटीग्रेशन कैंप के लिए 1 लाख 82 हजार 7 सौ 23 रुपये की धनराशि खर्च कर कैंप बंद करने की कार्रवाई कर दी जाए।
जनपद में 2 कैंप संचालित हैं, एक आवासीय कैंप में वार्डेन को 13 हजार रुपए, 4 शिक्षकों को 12 हजार के हिसाब से 48 हजार रुपए, 3 केयर टेकर को 4200 के हिसाब से 12600 रुपए, 60 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से 30 दिन की दैनिक उपयोग सामग्री के 18 हजार रुपए, 50 रुपए की दर से 60 बच्चों व 8 कर्मचारियों के 30 दिन के भोजन के 1 लाख 2 हजार रुपए मिलाकर कुल 1 लाख 93 हजार 600 रुपए का खर्च है। परियोजना निदेशक ने जो धनराशि अनुमन्य की है, उससे तो यह कैंप बमुश्किल अप्रैल तक ही चल पाएगा जबकि मई में पाठ्यक्रम पूर्ण होना था। फिर परीक्षा व रिजल्ट मिलने की उम्मीदें मासूम लगाए थे। केन्‍द्र सरकार द्वारा बजट काट दिया गया है। पैसा समाप्त होते ही कैंप बंद करने होंगे

Monday, 22 April 2013

अनुदेशक चयन के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश -

परिषदीय जूनियर विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों के सम्‍बन्‍ध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जनपदवार कटआफ दि0 26-04-2013 तक प्रकाशित  होने की सम्‍भावना है। दि0 24-04-2013 को सभी जनपदों में साफटकापी का प्रेषण कर दिया जायेगा, इसी आधार पर कट आफ तैयार कर विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है। दि0 30-04-2013 को  समस्‍त जनपदों में काउन्‍सलिंग कराई जानी है।  प्रत्‍येक जनपद में विषयवार, आरक्षणवार व वर्गवार सूचियों के बनाने की तैयारी शासन स्‍तर पर चल रही है, जिसको अतिशीघ्र प्रेषण कर दिया जायेगा।

 


Saturday, 20 April 2013

यू0पी0 शिक्षक पात्रता परीक्षा(UP-TET) 2013 आयोजित कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में शासनादेश जारी


श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के आदेश शिक्षा अनुभाग-11 लखनउ दि0 17 अप्रैल 2013 के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 आयोजित कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में शासनादेश पारित कर दिया गया है। नि:शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्राविधानित व्‍यवस्‍थाओं के क्रम में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) कराये जाने की अनिवार्यतानुसार राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जानी है, उक्‍त परीक्षा का संचालन परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा कराया जायेगा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 की उपधारा-1 द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों के अनुक्रम में राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दि0 23-08-2010 एवं संसोधित अधिसूचना दि0 29-07-2011 के द्वारा कक्षा 1 से 08 तक के शिक्षकों हेतु न्‍यूनतम अर्हता निर्धारित की गई है, जिसके द्वारा शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु न्‍यूनतम निर्धारित शैक्षिक अर्हता के साथ-2 राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) या केन्‍द्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य होगा। उक्‍त परीक्षा का आयोजन प्रत्‍येक जनपद स्‍तर पर आयोजित कराया जायेगा, जिस क्रम में एक समिति का गठन किया गया है।
टी0ई0टी0 का विज्ञापन अप्रैल 2013 माह के अन्तिम सप्‍ताह में कराया जाना है। सभी आवेदन ऑनलाइन लिये जायेगें, जिस हेतु शासन से बेवसाईट का प्रकाशन एन0आई0सी0 के माध्‍यम से किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार आयोजित की जायेगी, शासन के निर्देशानुसार एक से अधिक बार भी आयोजित की जा सकती है। उक्‍त प्रमाण पत्र पॉच वर्ष के लिए मान्‍य होगा।
  • यूपीटीईटी-2013 के लिए विज्ञापन इसी महीने के आखिरी हफ्ते में निकाला जाएगा। टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए तीन हफ्ते का समय मिलेगा। 
  • विज्ञापन के चार सप्ताह बाद परीक्षा होगी और चार सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। 
  • टीईटी के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा, यह पिछली बार की अपेक्षा एक घंटे अधिक है। बीएड वाले उच्च प्राइमरी के लिए पात्र होंगे। 
  • भाषा शिक्षकों संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू के लिए अलग से परीक्षा होगी।
  • इस बार टीईटी चार स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्राथमिक कक्षा 1 से 5, भाषा शिक्षा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तथा भाषा शिक्षा उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। 
  • इसके लिए 50 फीसदी अंक वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, नि:शक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) को 5 प्रतिशत अंक में छूट होगी। 
  • इसके लिए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और चार विकल्प होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 150 और अन्य के लिए 300 होगा। 
  • .शुल्क ई चालान से बैंकों में जमा किए जाएंगे। अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क देने होंगे। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • टीईटी में 60 प्रतिशत अंक पाने वाला पास माना जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक स्वयं तथा नि:शक्त को 55 प्रतिशत पर पास माना जाएगा। 
  • टीईटी आयोजित कराने के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। यह केवल पात्रता परीक्षा होगी। टीईटी पास करने वाला केवल भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होगा। 
  • टीईटी रोजगार का अधिकार नहीं देता है। इसका प्रमाण पत्र पांच साल के लिए वैध होगा। इसके खोने पर 300 रुपये जमा करके नया प्राप्त किया जा सकेगा।
  • कक्षा 1 से 5 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), डीएड, सीटी नर्सरी, एनटीटी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू, 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक (केवल उर्दू शिक्षक के लिए) व एएलएड।
  • कक्षा 6 से 8 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), बीएड विशेष शिक्षा, बीएड, बीएससीएड, बीएएड, बीएलएड।
  • भाषा शिक्षा संस्कृत तथा अंग्रेजी कक्षा 1 से 5 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), डीएड, सीटी नर्सरी तथा एनटीटी।
  • भाषा शिक्षा कक्षा 6 से 8 तक संस्कृत तथा अंग्रेजी: स्नातक के साथ बीटीसी, सीटी नर्सरी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), बीएड विशेष शिक्षा व बीएड। 
  • उर्दू भाषा शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक: उर्दू विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू, अलीगढ़ मुस्लिम विवि से डिप्लोमा इन टीचिंग तथा 11 अगस्त 1997 के पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक।
  • उर्दू भाषा शिक्षा कक्षा 6 से 8 तक: उर्दू में स्नातकोत्तर, बीटीसी, बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण, अलीगढ़ मुस्लिम विवि से डिप्लोमा इन टीचिंग तथा 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम वाले।

परीक्षा हेतु प्रश्‍नपत्रो व शैक्षिक योग्‍यता का विवरण निम्‍नवत निर्धारित है -















जनपद स्‍तर पर स्‍कूल चलो अभियान रैली का आयोजन -

आज दिनॉक 20-04-2013 को जनपद स्‍तर पर सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया , इसका शुभारंभ फतेहगढ़ स्टेडियम से जिलाधिकारी श्री पवन कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आई0पी0पाण्‍डेय भी मौजूद रहे।
स्‍कूल चलो अभियान रैली में नगर क्षेत्र के मान्‍यता प्राप्‍त, सरकारी विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरस्वती बाल विद्यालय फतेहगढ़ आदि विद्यालयों से एक सैकडा से अधिक बच्चों ने रैली में शामिल होकर शिक्षा का हक को अभिभावकों तक पहुंचाकर 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन कराये जाने के लिए सड़कों पर जोर दार नारे लगाये। रैली के साथ जिलाधिकारी श्री पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल, श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला, नगर शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद सहित कई अध्‍यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Friday, 19 April 2013

शिक्षा अधिकारियों का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविधालय प्रशिक्षण नर्इ दिल्ली (NUEPA) के सहयोग से प्रदेश के समस्त शिक्षा अधिकारियों हेतु शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दि0 23 से 24 अप्रैल 2013 को इनिदरा गाधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनउ में किया किया जा रहा है। सम्मेलन कार्यशाला के उदघाटन एवं उदबोधन हेतु माननीय मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश जी द्वारा सहमति दे दी गर्इ है, जिसमें मा0 बेसिक शिक्षा मन्त्री एवं मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्रीगण भी उपसिथति रहेगें। 
उक्त कार्यशाला में जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं 50 प्रतिशत खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है। 
डा0 अवध नरेश शर्मा, अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 द्वारा समस्त शिक्षा अधिकारियों को उपसिथति होने हेतु निर्देशित किया गया है।  

Thursday, 18 April 2013

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा
हम बुलबुले है इसकी ये गुलसिता हमारा ॥धृ॥
घुर्बत मे हो अगर हम रहता है दिल वतन मे
समझो वही हमे भी दिल है जहाँ हमारा ॥१॥
परबत वो सब से ऊंचा हमसाय आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबा हमारा ।२॥
गोदी मे खेलती है इसकी हजारो नदिया
गुलशन है जिनके दम से रश्क-ए-जना हमारा ।३॥
ए अब रौद गंगा वो दिन है याद तुझको
उतर तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा ॥४॥
मझहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दवी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा ॥५॥
युनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिल गये जहाँ से
अब तक मगर है बांकी नामो-निशान हमारा ॥६॥
कुछ बात है की हस्ती मिटती नही हमारी
सदियो रहा है दुश्मन दौर-ए-जमान हमारा ॥७॥
इक़्बाल कोइ मेहरम अपना नही जहाँ मे
मालूम क्या किसी को दर्द-ए-निहा हमारा ॥८॥

Wednesday, 17 April 2013

परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती पर दिशा निर्देश जारी -

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती पर दिशा निर्देश जारी कर दिये है,  आप अवगत ही है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के उपरान्‍त पूर्व माध्‍यमिक विद्यालयों में 100 से अधिक छात्र संख्‍या वाले विद्यालय में कम्‍प्‍यूटर शिक्षा, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, कृषि विज्ञान, उद्यान एवं फल सरंक्षण पर अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जा रही है । शासन द्वारा काउन्‍सलिंग की तिथि दि0 30-04-2013 निर्धारित की गई है,  जिसमें समस्‍त जनपदों में काउन्‍सलिंग की कार्यवाही की जायेगी। शासन द्वारा प्रदत्‍त निर्देश के अनुसार -
1- काउन्‍सलिंग से पूर्व दैनिक समाचार पत्र में आरक्षणवार व विषयवार मेरिट सूची का कटआफ प्रकाशित किया जायेगा। 
2- अंशकालिक अनुदेशको के चयन से पूर्व समस्‍त अभ्‍यर्थियों के आरक्षण के अनुरूप वर्गवार, श्रेणीवार व विशेष आरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सीटों का विभाजन तैयार कर जनपदीय समिति से अनुमोदन कराया जायेगा।
3- अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग हेतु तिथि की सूचना अधिकृत रूप से समय से पूर्व अवगत करानी होगी।
4- जिन अभ्‍यर्थियों के आवेदन पत्र अधिक आयु/कम आयु, पूर्णांक से अधिक प्राप्‍तांक अथवा आवेदन पत्र तें भरी गई त्रुटियों के अनुसार निरस्‍त किये गये है, उनके निरस्‍त की सूची कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट में चस्‍पा करना अनिवार्य होगा।
5- मूल अभिलेखों की जॉच हेतु शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार पालन अनिवार्य रूप से किया जाये।
6- अभ्‍यर्थियों की संख्‍या को दृष्टिगत रखते हुए आवश्‍यक पुलिस बल की व्‍यवस्‍था कर ली जाये। 
7- अभिलेखों के सत्‍यापन हेतु अन्तिम जॉच सूची की छायाप्रतियों का प्रयोग किया जाये जिसमें लाल स्‍याही का प्रयोग कर अपेक्षित टिप्‍पणी अंकित की जाये। 
8- चयनोपरान्‍त शासनादेश में उल्लिखित निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी सोपानों का पालन करते हुए अंशकालिक अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र उपलब्‍ध कराया जाये एवं विद्यालय में उनका योगदान कराया जाये। योगदान तिथि से नियमानुसार मानदेय देय होगा। 

शिक्षक भर्ती में मा0 न्‍यायालय द्वारा टी0ई0टी0/नान टी0ई0टी0 पर निर्णय सुरक्षित -

शिक्षक भर्ती में मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा आज दि0 17-04-2013 को पूरे दिन सुनवाई की गई, सुनवाई के दौरान सभी पक्षों द्वारा अपनी दलीलें प्रस्‍तुत की गई है, जानकारी के अनुसार बि0बी0टी0सी0 2004, 2007 व 2008, बी0टी0सी0 व शिक्षामित्रो के सम्‍बन्‍ध में टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण करने की अनिवार्यता पर मा0 न्‍यायालय द्वारा निर्णय सुरक्षित कर लिया गया है, एक सप्‍ताह के अन्‍दर निर्णय आने की सम्‍भावना है। अधिवक्‍ता अशोक खरे जी द्वारा टी0ई0टी0 /शैक्षिक गुणांकों की मेरिट बेस पर प्रकरण डबल बेन्‍च में ले जाने का प्रत्‍यावेदन दिया है, जिस पर मा0 न्‍यायालय द्वारा कोई निर्णय नही दिया गया है। 


Tuesday, 16 April 2013

संयुक्‍त बी0एड0 2013 प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूर्ण, दिनॉक 24-04-2013 को होनी है इन्‍ट्रेस परीक्षा


जनपद फर्रूखाबाद में दिनॉंक 24-04-2013 को संयुक्‍त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में स्ववित्तपोषी केंद्रों पर विश्वविद्यालय से अनुमोदित शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जायेगी। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि नकलविहीन परीक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की है।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारियों को सेक्टर प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। हर सेक्टर में 4 केंद्र रहेंगे। किसी केंद्र व्यवस्थापक को समस्या हो तो साफ बता दें। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी केके सिंह प्रभारी अधिकारी के रूप में व्यवस्था देखेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने कहा कि स्ववित्तपोषी केंद्रों पर विश्वविद्यालय से अनुमोदन प्राप्त शिक्षक ड्यूटी पर लगाये जाएं। यदि शिक्षक कम पड़ें तो मांगपत्र दे दें। डीआईओएस कार्यालय अध्यापकों को उपलब्ध करायेगा। बीएड में पढ़ाने वाले शिक्षक केंद्र पर मौजूद नहीं रहेंगे। नोडल उप समन्वयक डा.विश्राम सिंह ने निर्देश प्रस्तुत किये।
24 अप्रैल को 16 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 34 पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गए। एनएकेपी डिग्री में वाईपीएस चौहान व आरएन त्रिपाठी, एनएकेपी इंटर में आरके तिवारी व एके चतुर्वेदी, कनोडिया में एमएम सिद्दीकी व रश्मि प्रियदर्शिनी, क्रिश्चियन में एसके त्रिपाठी व पीके शुक्ला, रामानंद में आलोक शुक्ला व रंजना सिंह, रामानंद बालिका में एके शुक्ला व एससी मिश्र, पीडी महिला में वीके गुप्ता व देवेंद्र सिंह, सिटी मिशन में पारुल मिश्र व कन्हैया माहौर, सिटी पब्लिक महिला डिग्री में एके सिंह व आरके गुप्ता, जीआईसी फर्रूखाबाद में डीपी राय व नौबत सिंह।
डीएन कालेज में एपी चौरसिया व कुलदीप आर्या, रस्तोगी में जीएस बघेल, एसआर सिंह व आरके सिंह, भारतीय पाठशाला में केके वर्मा व सीपी सिंह, एमआईसी में यजवेंद्र व केसी वर्मा, जीआईसी फतेहगढ़ में जयकुमार व श्याम मिश्र तथा बद्री विशाल में आरपी सिंह, वीके वशिष्ट व बलवीर सिंह को पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।

शिक्षामित्रों की सेमेस्‍टर परीक्षा सम्‍बन्‍धी


रैली निकाल बच्चों ने सर्व शिक्षा की अलख जगाई


कटरी क्षेत्र की न्याय पंचायत हकीकतपुर में चिलचिलाती धूप के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चों ने रैली निकाल कर सर्व शिक्षा अभियान की अलख जगाई।
प्राथमिक विद्यालय हकीकतपुर में बच्चों ने रैली निकाली, हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर बच्चे रैली में शामिल हुए। प्रधान सुनील कुमार मक्कू यादव ने रैली का उदघाटन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत यादव ने बच्चों को टाफियां वितरित की। रीना यादव, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय हजियापुर में भी बच्चों ने गांव में रैली निकालकर नन्हें मुन्ने साथियों को विद्यालय आने का संदेश दिया।

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) के ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी -

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन, भारत सरकार.) (केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) (पी एस-1-2, पतपाड़गंज इंस्टीट्यूशनल एरिया, आईपी एक्सटेंशन, दिल्ली - 110092) 15.04.2013 Dated. एनसीटीई पत्र सं F.76-1/2011/NCTE/Acad, दिनांक 9 अप्रैल 2013 के अनुसार  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्‍तर्गत, CTET-जुलाई 2013 परीक्षा के लिए समय परिवर्तन निम्नलिखित संशोधित अनुसूची की सूचना जारी की है, जिसके अनुसार - 
परीक्षा अवधि में परिवर्तन  और उम्मीदवारों की कमी की वजह से CTET-जुलाई 2013 ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऑन लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: सीबीएसई कार्यालय में ऑनलाइन पुष्टिकरण प्राप्ति के लिए 22/04/2013 कार्यालय हेतु पत्र प्रेषण की अंतिम तिथि : 29/04/2013, दूरदराज क्षेत्र जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, लाहौल और चम्बा हिमाचल प्रदेश के जिला, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और विदेशी देश के अभ्‍यर्थियों के लिए अन्तिम तिथि 05/06/2013 होगी। 
CTET परीक्षा दिनॉक 28-07-2013
अवधि प्रात- 09.30 को 12.00 घंटे 2.30 घंटे  
द्वितीय परीक्षा अपरान्‍ह 14.00-16.30 घंटे 2.30 घंटे 

शिक्षक भर्ती हेतु टी0ई0टी0 अनिवार्य -कल दि0 17-04-2013 को भी होगी सुनवाई

आज दि0 16-04-2013 को मा0 उच्‍च न्‍यायालय के कोर्ट नं0 29 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की सुनवाई की कार्यवाही की गई,  मा0 न्‍यायालय द्वारा वि0बी0टी0सी0 2004, 2007, 2008 व शिक्षामित्रो को टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य बताया गया। मा0 न्‍यायालय द्वारा कहा गया कि यदि शिक्षकों की गुणवत्‍ता के लिए प्रशिक्षुओं को टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। जिस प्रकार एम0फिल करने के उपरान्‍त लेक्‍चरर बनने के लिए नेट क्‍वालीफाई होना आवश्‍यक है, उसी प्रकार सहायक अध्‍यापक बनने के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता टी0ई0टी0उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। शिक्षामित्रों को सहायक अध्‍यापक पर पदस्थित करने के लिए टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य होगा। नान टी0ई0टी0 बीएड प्रशिक्षुओं को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु तीनों जजो द्वारा असहमति जताई गई। नान टी0ई0टी0 के अधिवक्‍ता द्वारा दी गई दलील से जज संतुष्‍ट नजर नही आये। फिलहाल नान टी0ई0टी0 बी0एड0 प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने की सम्‍भावना बहुत कम रह गई है। जस्टिस ए पी शाह ने शिक्षको की गुणवत्ता के लिए टेट को जरुरी बताया| पूरे समय सुनवाई जारी रही, उक्‍त सुनवाई कल दि0 17-04-2013 को भी जारी रहेगी। 
पूर्णपीठ में न्यायमूर्ति सुनील अम्बानी, न्यायमूर्ति एपी शाही और न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल शामिल हैं।

Monday, 15 April 2013

इन्टेल(Intel) द्वारा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण


उ0प्र0शासन द्वारा एक महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव अपने केबिनेट में पारित किया है, जिसके तहत प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों  के प्रशिक्षण के सम्‍बन्‍ध में अनुबन्ध हेतु माध्यमिक शिक्षा अभियान परिषद को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है 
परिषद की ओर से कोई  भी व्यय धनराशि इन्टेल को देय नहीं होगा। इन्टेल द्वारा प्रशिक्षण आदि की सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। आई0सी0टी0 के अंतर्गत आच्छादित विधालयों में से किसी एक राजकीय इण्टर कालेज को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में चिन्‍िहत किया जाएगा। मंत्रिपरिषद ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि कोई अन्य प्रतिष्‍िठत कंपनी अपने वित्तीय संसाधनों से अध्यापकों के प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता का कार्य करना चाहती है तो ऐसी कंपनी के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है।

उ0प्र0 बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली-1981 में संशोधन



मंत्रि परिषद ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली-1981 में संशोधन की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करने हेतु परीक्षा संस्था सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाषा का एक अलग प्रश्नपत्र रखा जाए, जिसमें अभ्यर्थियों की भाषा में प्रवीणता परीक्षण पर बल दिया जाएगा। इस योजनार्थ  निबन्ध लेखन के अलावा व्याकरण से सम्बन्‍िधत प्रश्न काम्परीहेन्शन एवं बच्चों को पढ़ाने के लिए आवश्यक टीचिंग मेथडस के सम्बन्ध में प्रश्न रखे जाएंगे। 
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी की ही नियुक्‍ित नियमानुसार सहायक अध्यापक (भाषा) के पद पर की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2011 में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा अथवा भारत सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है, उन्हें पुन: अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नही है।  इस प्रकार उक्त नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए अध्यापक पात्रता परीक्षा-2013 के सम्बन्ध में शासनादेश जारी किया जाएगा।


स्‍कूल चलो अभियान के प्रभावी अनुश्रवण हेतु टास्‍कफोर्स का गठन-


श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0शासन ने अपने आदेश दि0 15 अप्रैल 2013 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2013-14 में 15 अप्रैल से 31 मई 2013 तक संचालित स्‍कूल चलो अभियान के सफल संचालन एवं प्रभावी अनुश्रवण के लिए राज्‍य स्‍तरीय टास्‍कफोर्स का गठन किया गया है। सभी अधिकारी 16 से 22 अप्रैल की अवधि में आवटिंत जनपद में एक दिन का भ्रमण करेगें और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेगें। 
उक्‍त योजना को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगें तथा जनपद में मेन्‍टर के रूप में कार्य करेगें। साथ ही अपनी आख्‍या से दि0 25-04-2013 तक उपलब्‍ध करायेगें।