केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन, भारत सरकार.) (केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) (पी एस-1-2, पतपाड़गंज इंस्टीट्यूशनल एरिया, आईपी एक्सटेंशन, दिल्ली - 110092) 15.04.2013 Dated. एनसीटीई पत्र सं F.76-1/2011/NCTE/Acad, दिनांक 9 अप्रैल 2013 के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत, CTET-जुलाई 2013 परीक्षा के लिए समय परिवर्तन निम्नलिखित संशोधित अनुसूची की सूचना जारी की है, जिसके अनुसार -
परीक्षा अवधि में परिवर्तन और उम्मीदवारों की कमी की वजह से CTET-जुलाई 2013 ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऑन लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: सीबीएसई कार्यालय में ऑनलाइन पुष्टिकरण प्राप्ति के लिए 22/04/2013 कार्यालय हेतु पत्र प्रेषण की अंतिम तिथि : 29/04/2013, दूरदराज क्षेत्र जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, लाहौल और चम्बा हिमाचल प्रदेश के जिला, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और विदेशी देश के अभ्यर्थियों के लिए अन्तिम तिथि 05/06/2013 होगी।
CTET परीक्षा दिनॉक 28-07-2013
अवधि प्रात- 09.30 को 12.00 घंटे 2.30 घंटे
No comments:
Post a Comment