जीजीआईसी फतेहगढ़ में सोमवार को परिषदीय स्कूलों की गुणवत्ता संवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां गुणवत्ता सुधारे जाने पर मंथन हुआ।
एडी बेसिक विनय कुमार गिल ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जाए। बीएसए भगवत पटेल ने कहा कि शिक्षक कमजोर बच्चों पर खासा ध्यान दें। इन्हें मेधावी बच्चों के समकक्ष लाया जाए। यहां खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयक मौजूद रहे। इसी कॉलेज में माध्यमिक स्कूलों के बच्चों में शैक्षणिक सुधार के लिए भी बैठक का आयोजन हुआ। कक्षा 9 व 11 के कमजोर बच्चों के उपचारात्मक प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। जेडी विनय कुमार पांडे ने कहा कि कक्षा 9 व 11 के कमजोर बच्चों को चिन्हित किया जाए। यहां डीडीआर राजेंद्र प्रसाद, डीआईओएस नंदलाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य जय सिंह, राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment