24 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का समय
(सुबह 8-11 बजे: सामान्य ज्ञान, हिंदी और इंग्लिश का फर्स्ट पेपर )
(दोपहर 1-4 बजे: तर्क शक्ति परीक्षण, कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि की विषय योग्यता का सेकेंड पेपर)
ये जरूर करें--
• ओएमआर शीट पर सही का निशान ब्लैक बॉल पेन से लगाएं।
• डुप्लीकेट प्रवेशपत्र पर फोटोग्राफ लगाकर सत्यापित कराएं।
• सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर जरूर पहुंच जाएं।
• ओरिजनल या डुप्लीकेट प्रवेशपत्र बीएड काउंसिलिंग तक संभाल कर रखें।
ये न करें
• कैलकुलेटर, मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र पर न जाएं।
• लिखा कागज या किसी तरह की किताब अपने पास न रखें।
• हाथ पर किसी तरह की लिखावट भी नकलची बना सकती है।
• केंद्राध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर अमल न करने की गुस्ताखी से बचें।
जिला अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र
कानपुर नगर- 31,832 55
फर्रुखाबाद 8,232 16
सीतापुर- 6,194 13
रायबरेली- 5,289 11
उन्नाव- 2,841 5
सरकारी, गैर सरकारी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 24 अप्रैल को प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2013 की हर ओएमआर शीट पर गोपनीय मुहर लगाई जाएगी। यह खास मुहर प्रवेश परीक्षा के दौरान ही केंद्राध्यक्षों को दी जाएगी। मुहर लगने के बाद ओएमआर शीट बदलने की गुंजाइश नहीं रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट पर अंगूठे का निशान भी लगवाया जाएगा।बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर डुप्लीकेट प्रवेशपत्र मुहैया कराकर 24 अप्रैल को सुबह वितरित करने के निर्देश भी दिए गए। पेपर, शीट लेकर भागने या दूसरे की जगह परीक्षा देते पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment