Breaking News -
Friday, 30 November 2012
Tuesday, 27 November 2012
समेकित शिक्षा के अन्तर्गत खेलकूद का आयोजन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनउ के पञांक 3700/2012-13 दि0 12-11-2012 के अनुपालन में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की खेल-कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, इस हेतु निम्नांकित तिथियां प्रस्तावित है -
1-बी0आर0सी0 कमालगंज - 30/11/2012 विकासक्षेञ कमालगंज
2-बी0आर0सी0 शमसाबाद - 29/11/2012 विकासक्षेञ मोहम्मदाबाद, नबावगंज एवं कायमगंज व शमसाबाद
3-बी0आर0सी0 राजेपुर - 29/11/2012 विकासक्षेञ राजेपुर
4-बी0आर0सी0 बढ.पुर - 01/12/2012 विकासक्षेञ बढ.पुर
परशिदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु उपरोक्त प्रस्तावित तिथियों में सुलेख लेखन प्रतियोगिता, चिञकला प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी प्रतियोगिता, गणित दौड, ट्राई साइकिल रेस, रस्सा कसी, रंगोली प्रतियोगिता, छूकर पहचानों, गायन, ऩत्य प्रतियोगिता, फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, क्रिकेट आदि कराया जाना है़1 उक्त प्रतियोगिता का जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं दि0 03-12-2012 को फतेहगढ स्व0 ब्रहमदत्त स्टेडियम में आयोजित की जायेगी1
1-बी0आर0सी0 कमालगंज - 30/11/2012 विकासक्षेञ कमालगंज
2-बी0आर0सी0 शमसाबाद - 29/11/2012 विकासक्षेञ मोहम्मदाबाद, नबावगंज एवं कायमगंज व शमसाबाद
3-बी0आर0सी0 राजेपुर - 29/11/2012 विकासक्षेञ राजेपुर
4-बी0आर0सी0 बढ.पुर - 01/12/2012 विकासक्षेञ बढ.पुर
परशिदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु उपरोक्त प्रस्तावित तिथियों में सुलेख लेखन प्रतियोगिता, चिञकला प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी प्रतियोगिता, गणित दौड, ट्राई साइकिल रेस, रस्सा कसी, रंगोली प्रतियोगिता, छूकर पहचानों, गायन, ऩत्य प्रतियोगिता, फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, क्रिकेट आदि कराया जाना है़1 उक्त प्रतियोगिता का जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं दि0 03-12-2012 को फतेहगढ स्व0 ब्रहमदत्त स्टेडियम में आयोजित की जायेगी1
Thursday, 22 November 2012
खण्ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज चिकित्सा अवकाश पर
श्री संजय पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज के चिकित्सा अवकाश में होने के कारण श्री जगरूप सिंह संखवार,उप बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक के लिए कार्य सौंपा गया है, वह विकासक्षेञ कायमगंज के सामान्य कार्यो का निवार्हन करेगें 1
राज्य स्तरीय भूजल संवर्धन-2012 प्रतियोगिता
जनपद में पू0मा0वि0सादिकपुर विकासक्षेञ शमसाबाद की छाञा कु0 कुसुमलता कक्षा 06 का चयन राज्य स्तरीय भूजल संवर्धन 2012 चिञकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें एक लाख पचहत्तर हजार प्रतिभागियों में से नाम चयनित किया गया1
प्रतियोगिता का आयोजन उ0प्र0प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी लखनउ में सम्पन्न दि0 21-11-2012 हुआ1 जिसके मुख्य अतिथि श्री रामशरन- मुख्य अधिशासी अभियन्ता जल संसाधन मञालय उ0प्र0 रहे1 चिञकला प्रतियोगिता में सात्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपया नगद, एक टी शर्ट, एक जैकेट, किट बैग चिञकला का दिया गया1
उक्त प्रतियोगिता में कु0 कुसुमलता का चयन होने पर श्री भगवत पटेल द्वारा आज दि0 22-11-2012 को कार्यालय में सम्मानित किया गया, श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस छाञा को हार्दिक बधाई एवं प्रोत्साहित किया1 खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद द्वारा भी जनपद का नाम रोशन करने पर उक्त छाञा को बधाई दी1
उक्त छाञा को इस मुकाम तक पहुचाने वाले ब्लाक व्यायाम शिक्षक शमसाबाद श्री राजकुमार एवं जिला क्रीडा प्रभारी श्रीमती कामिनी कौशल गुप्ता का विशेष निर्देशन एवं सहयोग प्रदान किया गया1
प्रतियोगिता का आयोजन उ0प्र0प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी लखनउ में सम्पन्न दि0 21-11-2012 हुआ1 जिसके मुख्य अतिथि श्री रामशरन- मुख्य अधिशासी अभियन्ता जल संसाधन मञालय उ0प्र0 रहे1 चिञकला प्रतियोगिता में सात्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपया नगद, एक टी शर्ट, एक जैकेट, किट बैग चिञकला का दिया गया1
उक्त प्रतियोगिता में कु0 कुसुमलता का चयन होने पर श्री भगवत पटेल द्वारा आज दि0 22-11-2012 को कार्यालय में सम्मानित किया गया, श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस छाञा को हार्दिक बधाई एवं प्रोत्साहित किया1 खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद द्वारा भी जनपद का नाम रोशन करने पर उक्त छाञा को बधाई दी1
उक्त छाञा को इस मुकाम तक पहुचाने वाले ब्लाक व्यायाम शिक्षक शमसाबाद श्री राजकुमार एवं जिला क्रीडा प्रभारी श्रीमती कामिनी कौशल गुप्ता का विशेष निर्देशन एवं सहयोग प्रदान किया गया1
छाञा को सम्मानित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल
Tuesday, 20 November 2012
खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद में परिवर्तन
श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद के चिकित्सा अवकाश में होने के कारण श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक, वैकल्पिक शिक्षा को अग्रिम आदेशों तक के लिए कार्य सौंपा गया है, वह विकासक्षेञ शमसाबाद के सामान्य कार्यो का निवार्हन करेगें 1
विद्यालयों का औचक निरीक्षण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही
(1) दिनॉंक 08-11-2012 को उप जिलाधिकारी अमुतपुर द्वारा विकासक्षेञ राजेपुर के 06 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किये गये, उक्त निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये 15 अध्यापक/शिक्षामिञों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन/मानदेय कटौती के आदेश निर्गत किये गये है, उक्त में बर्राखेडा, पू0मा0वि0बर्राखेडा, सवासी, प्रा0वि0 एवं पू0मा0वि0 सवासी व तेरा अकबरपुर व सलेमपुर विद्यालय सम्मिलित है1
(2) श्री देवेन्द्र सिंह पुञ श्री बाबू सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0 सितवनपुर पिसू, मोहम्मदाबाद, श्रीमती रेखा यादव, शिक्षामिञ प्रा0वि0रतनपुर, कमालगंज को विद्यालय से बिना प्रार्थना पञ के अवकाश पर चल रहे है, इनसे 07 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण चाहा गया है, स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने की स्थिति में उनके विरूद्य कठोरात्मक कार्यवाही की जायेगी1
(3) विकासक्षेञ कायमगंज में दि0 19-11-2012 को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में लगभग 11 विद्यालयों के 14 अध्यापक/शिक्षामिञों के विरूद्य एक दिन का वेतन काटने के आदेश निर्गत किये गये है1 श्री संजीव कुमार अरूण, अकाखेडा, ममता यादव, महमदपुर सिनौडा, गीता चौरसिया, महमदपुर सिनौडा रेखा रानी, प्रा0वि0 सिकन्दरपुर तिहैया का विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वेतन अवरूद्य किया गया, तथा उन्हे नोटिस भेजने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया1
(4) संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के द्वारा दि0 19-10-2012 को प्रा0वि0 हिसामपुर व पू0मा0वि0 हिसामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, उक्त में कार्यरत प्र0अ0 श्रीमती रीना शर्मा एवं स0अ0, कु0 वविता अनुपस्थित पाई गई, जिनका एक दिन का वेतन कटोती की गई एवं पू0मा0वि0 हिसामपुर के श्री रामनाथ प्र0अ0 के कार्य असंतोशजनक स्थिति में उन्हें निलम्बित कर दिया गया1 प्रकरण के जॉच अधिकारी श्री सुमति वर्मा है1
(2) श्री देवेन्द्र सिंह पुञ श्री बाबू सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0 सितवनपुर पिसू, मोहम्मदाबाद, श्रीमती रेखा यादव, शिक्षामिञ प्रा0वि0रतनपुर, कमालगंज को विद्यालय से बिना प्रार्थना पञ के अवकाश पर चल रहे है, इनसे 07 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण चाहा गया है, स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने की स्थिति में उनके विरूद्य कठोरात्मक कार्यवाही की जायेगी1
(3) विकासक्षेञ कायमगंज में दि0 19-11-2012 को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में लगभग 11 विद्यालयों के 14 अध्यापक/शिक्षामिञों के विरूद्य एक दिन का वेतन काटने के आदेश निर्गत किये गये है1 श्री संजीव कुमार अरूण, अकाखेडा, ममता यादव, महमदपुर सिनौडा, गीता चौरसिया, महमदपुर सिनौडा रेखा रानी, प्रा0वि0 सिकन्दरपुर तिहैया का विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वेतन अवरूद्य किया गया, तथा उन्हे नोटिस भेजने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया1
(4) संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के द्वारा दि0 19-10-2012 को प्रा0वि0 हिसामपुर व पू0मा0वि0 हिसामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, उक्त में कार्यरत प्र0अ0 श्रीमती रीना शर्मा एवं स0अ0, कु0 वविता अनुपस्थित पाई गई, जिनका एक दिन का वेतन कटोती की गई एवं पू0मा0वि0 हिसामपुर के श्री रामनाथ प्र0अ0 के कार्य असंतोशजनक स्थिति में उन्हें निलम्बित कर दिया गया1 प्रकरण के जॉच अधिकारी श्री सुमति वर्मा है1
मैला ढोने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में
निदेशक, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंञालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011 की जनगणना में चिन्हित ड्राई लेटरीन वाले हाउस होल्ड सर्वे की संख्या उपलब्ध कराई है, जिसमें मैला ढोने की प्रथा में संलिप्त परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्राविधानों के अनुरूप 08 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश है1 उक्त के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा पञ जारी किया गया है, जिसमें जनपद फर्रूखाबाद के कुल 6661 परिवार का चिन्हाकंन किया गया है, जिसमें 3934 ग्रामीण व 2727 शहर के सम्मिलित किये गये है1 उक्त मैला ढोने वाले परिवारों के बच्चों को विद्यालय में जाने की स्थिति ज्ञात कर उन्हें नामांकित कराया जाये तथा विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये1
01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षकों के सम्बन्ध में
श्री साहित्य कुमार कटियार, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा फर्रूखाबाद द्वारा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एवं परषिदीय शिक्षण संस्थाओं में 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति हुए अध्यापकों /कर्मचारियों की अंशदायी पेंशन योजना 28 मार्च 2005 द्वारा लागू की गई है, उक्त के क्रियान्वयन में शासनादेश सं0 सा-3-517/दस-2012/301)(9)एएवी0/2011 लखनउ दिनॉंक 21-03-2012 के द्वारा विस्त़त निर्देश जारी किये गये है, जिसमें प्रारूप (एस-1) पर समस्त अध्यापकों की प्रविश्टयां पूर्ण कराकर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये है1
अंशदायी पेंशन योजना के फार्म के लिए लिंक करें-
1- PRAN Registration Form(S-1)
2- Form No. (S-5)
3- Central-Government form (S-6)
Monday, 19 November 2012
विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित के सम्बन्ध में
जनपदीय अधिकारी द्वारा अधिकांश विद्यालय भ्रमण के दौरान यह स्थति उत्पन्न होती है, कि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहता है और न ही उसका आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पञ होता है, न ही इस सम्बन्ध में प्रधानध्यापक/खण्ड शिक्षा अधिकारी को कोई सूचना रहती है1 इस सम्बन्ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा यह निर्देश दिये गये है, यदि विद्यालय से कोई शिक्षक/शिक्षामिञ आकस्मिक अवकाश पर रहता है, तो उसकी जानकारी प्रधानाध्यापक/खण्ड शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर सूचना देगा, एस0एम0एस0 या प्रार्थना पञ के द्वारा सूचना कर सकता है, तभी अनुपस्थित मानी जायेगी तथा प्रधानाध्यापक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि अनुपस्थित अध्यापक का विवरण विद्यालय के अवकाश पंजिका या पञ व्यवहार पंजिका में तुरन्त अनिवार्य रूप से दर्ज करें1 विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित होने पर प्रधानाध्यापक द्वारा पंजिका में अकंन न होने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा, अंकन न करने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक के विरूद् कठोर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उक्त अध्यापक का आकस्मिक अवकाश मान्य नहीं किया जायेगा1
विद्यालयों का निरीक्षण
दिनॉंक - 17-11-2012 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों का खण्ड शिक्षा अधिकारी, सह समन्वयक, न्याय पंचायत समन्यकों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, प्राप्त निरीक्षण आख्या के आधार पर लगभग 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जिसमें 11 शिक्षामिञों का मानदेय सम्मिलित है1 तथा लगभग 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को बच्चों की कम उपस्थित पर व यूनीफार्म वितरण में अनियमितता पर कठोर चेतावनी दी गई, एक अध्यापक श्री मनोज कुमार, स0अ0 प्रा0वि0 राजेपुर द्वितीय को निलम्बित भी किया गया है1 साथ ही पू0मा0वि0 निनौआ की प्र0अ0 का अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन अवरूद् किया गया है, इनके द्वारा यूनीफार्म वितरण में बिना कुटेशन के क्रय की कार्यवाही में घोर लापरवाही की गई है1
Sunday, 11 November 2012
अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्ति करने के सम्बन्ध में
राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा अपने आदेश दि0 09-11-2012 के अनुसार सभी सरकारी कमीशनों, बोर्डो, कमेटियों में कम से कम एक अल्पसंख्यक सदस्य अवश्य नियुक्ति किया जाये, इस सम्बन्ध में जिला स्तर पर गठित जिला शिक्षा परियोजना समिति में तथा जनपद स्तर पर होने वाले चयनों में गठित समितियों में एक अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य नामित किया जाये1
Friday, 9 November 2012
बाल दिवस के उपलक्ष्य पर पेन्टिग प्रतियोगिता
दि0 14-11-2012 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जनपदों को पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित करने के के सम्बन्ध में प्रमुख्ा सचिव, श्री मुकुल वासनिक मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्ञी भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किये गये है1 उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्री सुनील कुमार, सचिव, उ0प्र0शासन ने बाल पेन्टिग कराने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये है, बाल पेन्टिग के प्रमुख विष्य "Think Health" एवं "नशा हानिकारक" आदि है1 इस सम्बन्ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 09-11-2012 के द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि दिनॉक 14-11-2012 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उक्त प्रतियोगिता का आयोजन जनपद फर्रूखाबाद में दि0 19-11-2012 को आयोजित की जायेगी़1
Thursday, 8 November 2012
सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत पदों पर चयन के सम्बन्ध्ा में
राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा जारी आदेश दि0 08-11-2012 के क्रम में सर्व शिक्षा अभियान से सम्बन्धित समस्त पदों पर चयन की कार्यवाही अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थागित की जाती है, यदि चयन पूर्ण भी हो चुकी है, तो भी अग्रिम कार्यवाही नहीं की जायेगी1
Wednesday, 7 November 2012
मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभार के सम्बन्ध में
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत कार्य जिला समन्वयक श्री अतुल प्रताप सिंह का नवीनीकरण न होने के की स्थिति में अग्रिम आदेशों तक के लिए श्री राजेश कुमार, जिला समन्वयक को चार्ज सौपा गया है1
बी0एल0ओ0 में सम्बद्व अध्यापक/शिक्षामिञों के सम्बन्ध में
जनपद के समस्त अध्यापक/शिक्षामिञों, जो बी0एल0ओ0 का कार्य कर रहे है, के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सभी बी0एल0ओ0 प्रभारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन अवकाश (इण्टरवल) तक शिक्षण कार्य करेगे, तत्पश्चात वह अपना बी0एल0ओ0 का कार्य सम्पादित करेगें1
अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामिञों का आवासीय प्रशिक्षण
श्री महेन्द्र सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , लखनउ के आदेश दि0 6-11-2012 के क्रम में अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामिञों का दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बी0टी0सी0 प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दि0 10-12-2012 से 13-12-2012 तक मास्टर टेनरों का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित होना है, जिसमें बी0आर0सी0 से तीन ऐसे समन्वयक प्रतिभाग करेगें, जो स्टडी सेन्टरर्स को रिसोर्स पर्सर्न्स के रूप में प्रशिक्षत करने में सक्षम हो तथा शिक्षामिञों के बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्रक्रिया को संचालन कर सके1
Tuesday, 6 November 2012
जूनियर रेडक्रास एवं सेन्टजान एम्बुलेन्स 2012
जूनियर रेडक्रास एवं सेन्टजान एम्बुलेन्स वर्ष 2012-13 की मण्डल/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उक्त प्रतियोगिताऍ 09 नवम्बर 2012 को बी0एन0एस0डी0शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझावर, कानपुर नगर में आयोजित की जायेगी, पंजीकरण प्रात- 08-30 बजे प्रारम्भ होगा, उक्त में जिले की विजेता टीमों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया 1
मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा अपने आदेश के क्रम में अवगत कराया गया है, कि मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन दि0 19-11-2012 से 21-11-2012 को स्थान ब़जेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में आयोजित की गई, इस सम्बन्ध में जनपदीय स्काउट एवं गाइड के अधिकारीगण अपने-2 जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त सवंर्ग की टीमों को उक्त दिनॉंक को प्रात- 11-00 बजे प्रतिभाग हेतु निर्देशित किया गया है1
Monday, 5 November 2012
नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण
नि-शुल्क यूनीफार्म हेतु राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा अपने आदेश दि0- 05-11-12 द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित पञ में समस्त यूनीफार्म वितरण के गुणवत्ता एवं मानक की जॉच के आदेश जारी किये है, इस हेतु जनपद स्तर पर एक ञिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है -
1-नायब तहसीलदार/खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक खण्ड विकास अधिकारी (टीम लीडर)
2-कानूनगो/जिला समन्वयक(सर्व शिक्षा), समकक्ष अन्य अधिकारी
3-जनपद में कार्यरत लेखा संवर्ग एवं एक कर्मचारी, जो न्यूनतम सहायक लेखाकार के स्तर पर हो,
जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश -
1-नायब तहसीलदार/खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक खण्ड विकास अधिकारी (टीम लीडर)
2-कानूनगो/जिला समन्वयक(सर्व शिक्षा), समकक्ष अन्य अधिकारी
3-जनपद में कार्यरत लेखा संवर्ग एवं एक कर्मचारी, जो न्यूनतम सहायक लेखाकार के स्तर पर हो,
जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश -
Saturday, 3 November 2012
पल्स पोलियो अभियान
दिनॉंक 04-11-2012 को पल्स पोलियों दिवस मनाया जायेगा, जिस कारण जनपद के समस्त बूथ वाले परषिदीय प्राथमिक एवं पू0मा0विद्यालय खुले रहेगें, तथा जनजागरण रैली का आयोजन किया जायेगा, साथ् ही बच्चों को खीर वितरित की जायेगी1 जिसका उपभोग मिड डे मील की कनवर्जन कास्ट द्वारा किया जायेगा1 उक्त के निर्देश में समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपालन करना सुनिश्चित करें1
Subscribe to:
Posts (Atom)