Breaking News -
Monday, 30 September 2013
गणित/विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष आयु वाले कर सकेंगे आवेदन -अन्तिम तिथि 11 अक्टूबर 2013
- हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने बढ़ाई अंतिम तिथि
- 11 अक्तूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी भी अब आवेदन कर सकेंगे। यह अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार से आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दे दी है। फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नौ अक्तूबर तक ई-चालान जमा होगा। 11 अक्तूबर तक आवेदक फॉर्मों को पूर्ण रूप से जमा कर सकेंगे।
शिक्षक भर्ती में आयु सीमा 35 के बजाए 40 वर्ष करने की मांग अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कर रहे थे। आवेदकों का कहना था कि उन्होंने टीईटी 2011 में ही पास कर ली थी। मगर शासन स्तर से ही भर्तियां नहीं निकाली गई। इस कारण काफी संख्या में आवेदक ओवरएज हो गए। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। ऐेसे में सिर्फ 35 वर्ष तक वालों को ही आवेदन देने की छूट देना गलत है। छात्रों की समस्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव बनाकर भी भेजा था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इसी बीच कुछ छात्रों ने आयु सीमा बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने शासन से 40 वर्ष तक के छात्रों ने आवेदन लेने के निर्देश दे दिए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि 40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले आवेदकों के साथ ही वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे, जो 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।
- 18 लाख से अधिक हुए आवेदन
शिक्षक भर्ती के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख थी। जिसमें 29 हजार पदों के लिए 18,36,569 आवेदन भरे गए। नौकरी की चाहत में एक-एक आवेदक ने 35-40 जिलों के लिए आवेदन किया है। जिस वजह से आवेदनों की संख्या इतनी अधिक हुई है। 40 वर्ष तक के आवेदकों को छूट देने के बाद आवेदनों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। (साभार-:-अमर उजाला)
Celebrating U-DISE Day on 30th September
आज 30 सितम्बर 2013 को शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद के कार्यालय में यू डायस पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी व ब्लाक के कम्प्यूटर आपरेटर व लेखाकार सम्मिलित हुए। इस सम्बन्ध में श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा ई0एम0आई0एस0इन्चार्ज द्वारा यू-डायस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। डायस के उपयोग व रिपोर्ट के बारे में कुछ विशेष जानकारियां दी गई। श्री जगरूप संखवार उप बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से भी विचार व्यक्त किये गये।
Sunday, 29 September 2013
Saturday, 28 September 2013
फर्जी/कूटरचित अशंकालिक अनुदेशकों को कार्यभार ग्रहण कराने के कारण सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी, 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश -
जनपद में फर्जी/कूटरचित अशंकालिक अनुदेशकों को अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने वाले निम्नांकित प्रधान अध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा द्वारा इन अध्यापकों के विरूद्व नोटिस इस निर्देश के साथ जारी किया है कि उनके द्वारा प्राप्त हस्तलिखित आदेश पर बिना खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा कार्यालय से जानकारी लिए बिना अनुदेशकों को कार्यभार ग्रहण कराना तथा उनकी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करना। जानकारी प्राप्त होने पर फर्जी अनुदेशकों के मूल अभिलेखों की छायाप्रतियॉ गायब करने सम्बन्धी आरोपित किया गया है। सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों द्वारा फर्जी अनुदेशकों के अभिलेख उपलब्ध न कराने के कारण उनके विरूद्व होने वाली विधिक कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।
1. श्री मुनीश चन्द्र दीक्षित, प्र0अ0 पू0मा0वि0अमेठी कोहना, बढ़पुर।2. श्रीमती मीरा कटियार, प्रभारी प्र0अ0, पू0मा0वि0मेहरूपुर सहजू।
3. श्री जगराम सिंह प्र0अ0, पू0मा0वि0मीरपुर, बढ़पुर।
4. श्रीमती मीरा देवी, प्र0अ0, पू0मा0वि0हाथीपुर, बढ़पुर।
5. श्री रजनीश दीक्षित, प्र0अ0, पू0मा0वि0बागलकूला, बढ़पुर।
6. श्रीमती सुमनता त्रिपाठी, प्र0अ0, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर।
7. रेशमा बानो, प्र0अ0 पू0मा0वि0बढ़पुर।
8. श्रीमती कमलेश कुमारी, प्र0अ0 पू0मा0वि0चीनीग्रान, फरर्ू0।
9. श्री इरफान अली, प्र0अ0 पू0मा0वि0फतेहगढ़।
Friday, 27 September 2013
यूनीफार्म की साप्ताहिक प्रगति एडी बेसिक को देनी होगी-
अभिभावक का सवाल कैसे परखें गुणवत्ता, बीआरसी बढ़पुर में स्थापित यूनीफार्म शिकायत कंट्रोल रूम में फोन नंबर 234308 पर एक अभिभावक ने पूछा कि यूनीफार्म की गुणवत्ता कैसे परखें। कंट्रोल रूम प्रभारी ने कहा कि गुणवत्ता परखने के लिये देखें कि 200 रुपये कीमत के अंतर्गत कपड़े की क्वालिटी व सिलाई का मूल्य हो रहा है या नहीं। कम कीमत का कपड़ा मालूम पड़े तो लिखित शिकायत करें।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को हर सप्ताह निर्धारित बिंदुओं पर यूनीफार्म वितरण की सूचना ई-मेल पर भेजी जायेगी। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी 30 सितंबर से ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापक व स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष को क्रय प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे। एडी बेसिक को भेजे जाने वाली साप्ताहिक सूचना में जनपद में कितने बच्चों की टेलर द्वारा नापजोख करायी गयी, कितने विद्यालयों में कितने बच्चों की यूनीफार्म के लिए क्रय प्रक्रिया की गयी तथा कितने बच्चों को 2 सेट यूनीफार्म वितरित की गयी। बीएसए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पत्र प्राप्त हो गया है। साप्ताहिक सूचना भेजी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी 30 सितंबर को ब्लाक संसाधन केंद्र राजेपुर में तथा 3 अक्टूबर को नगर संसाधन केंद्र, नवाबगंज, कायमगंज, बढ़पुर, कमालगंज, शमसाबाद व 4 अक्टूबर को मोहम्मदाबाद में यूनीफार्म खरीद के लिए क्रय प्रक्रिया प्रशिक्षण देंगे।
Thursday, 26 September 2013
Wednesday, 25 September 2013
शिक्षक भर्ती में 40 वालों को मौका! विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 तक (शासनादेश की जानकारी नहीं)
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष करने से पहले अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। हालांकि, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में मात्र अब 6 दिन शेष बचे हैं। आवेदन 30 सितंबर की रात 12 बजे तक ही लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने यदि आयु सीमा में छूट देने के लिए नियमावली संशोधित की तो आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को और मौका देना पड़ेगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 58,666 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसमें से 50 फीसदी 29,334 पदों पर सीधी भर्ती के लिए टीईटी पास 21 से 35 वर्ष की आयु वालों को पात्र माना गया है। प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी में उच्च प्राइमरी स्तर की 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। इसमें से हजारों ऐसे हैं जो मौजूदा समय 35 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं। पर शिक्षक के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होने के चलते हजारों की संख्या में ऐसे हैं जो अपात्र हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद से अनुरोध किया था कि उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका देने के लिए आयु सीमा में छूट दी जाए।
बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर शासन को आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। विभागीय जानकारों की मानें तो आयु सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाना है। इसके संशोधन के बिना आयु सीमा में छूट नहीं दी जा सकती है, क्योंकि नियमावली में 21 से 35 वर्ष आयु सीमा ही रखी गई है।
Tuesday, 24 September 2013
Monday, 23 September 2013
Sunday, 22 September 2013
Saturday, 21 September 2013
Friday, 20 September 2013
"सचित जल, सुरक्षित कल " विषय पर स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2013 का आयोजन
स्कूलों बच्चों की पेन्टिग प्रतियोगिता वर्ष 2013-14 के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक, बेसिक , उ0प्र0लखनऊ द्वारा निर्देश जारी किये गये है। "सचित जल, सुरक्षित कल " विषय पर स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2013 का आयोजन सितम्बर 2013 माह में कराया जायेगा, कक्षा 06, 07 व 08 के छात्र/छात्राओं हेतु त्रिस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।
पूर्ण जानकारी और फार्म के लिए लिंक करें
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/09/2013.htmlशासन ने मॉगी जर्जर विद्यालय एवं वरसात के दिनों में टपकने वाले विद्यालयों एवं किराये के भवनों की सूची -
नि-शुल्क एंव बाल शिक्षा अधिकारी अधिनियम 2009 के क्रम में राज्य सलाहकार परिषद का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष, मा0बेसिक शिक्षा मन्त्री जी है। उक्त के क्रम में दि0 22-08-2013 को हुई बैठक में जारी निर्देश के अनुपालन में शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अपने आदेश दि0 20-09-2013 के द्वारा जनपद में जर्जर विद्यालय एवं बरसात के दिनों में टपकने वाले विद्यालयों एवं किराये के भवनों की सूची अविलम्ब चाही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)