अभिभावक का सवाल कैसे परखें गुणवत्ता, बीआरसी बढ़पुर में स्थापित यूनीफार्म शिकायत कंट्रोल रूम में फोन नंबर 234308 पर एक अभिभावक ने पूछा कि यूनीफार्म की गुणवत्ता कैसे परखें। कंट्रोल रूम प्रभारी ने कहा कि गुणवत्ता परखने के लिये देखें कि 200 रुपये कीमत के अंतर्गत कपड़े की क्वालिटी व सिलाई का मूल्य हो रहा है या नहीं। कम कीमत का कपड़ा मालूम पड़े तो लिखित शिकायत करें।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को हर सप्ताह निर्धारित बिंदुओं पर यूनीफार्म वितरण की सूचना ई-मेल पर भेजी जायेगी। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी 30 सितंबर से ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापक व स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष को क्रय प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे। एडी बेसिक को भेजे जाने वाली साप्ताहिक सूचना में जनपद में कितने बच्चों की टेलर द्वारा नापजोख करायी गयी, कितने विद्यालयों में कितने बच्चों की यूनीफार्म के लिए क्रय प्रक्रिया की गयी तथा कितने बच्चों को 2 सेट यूनीफार्म वितरित की गयी। बीएसए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पत्र प्राप्त हो गया है। साप्ताहिक सूचना भेजी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी 30 सितंबर को ब्लाक संसाधन केंद्र राजेपुर में तथा 3 अक्टूबर को नगर संसाधन केंद्र, नवाबगंज, कायमगंज, बढ़पुर, कमालगंज, शमसाबाद व 4 अक्टूबर को मोहम्मदाबाद में यूनीफार्म खरीद के लिए क्रय प्रक्रिया प्रशिक्षण देंगे।
No comments:
Post a Comment