Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday, 25 September 2013

शिक्षक भर्ती में 40 वालों को मौका! विज्ञान गणित शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 तक (शासनादेश की जानकारी नहीं)

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष करने से पहले अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। हालांकि, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में मात्र अब 6 दिन शेष बचे हैं। आवेदन 30 सितंबर की रात 12 बजे तक ही लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने यदि आयु सीमा में छूट देने के लिए नियमावली संशोधित की तो आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को और मौका देना पड़ेगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 58,666 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसमें से 50 फीसदी 29,334 पदों पर सीधी भर्ती के लिए टीईटी पास 21 से 35 वर्ष की आयु वालों को पात्र माना गया है। प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी में उच्च प्राइमरी स्तर की 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। इसमें से हजारों ऐसे हैं जो मौजूदा समय 35 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं। पर शिक्षक के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होने के चलते हजारों की संख्या में ऐसे हैं जो अपात्र हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद से अनुरोध किया था कि उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका देने के लिए आयु सीमा में छूट दी जाए।
बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर शासन को आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। विभागीय जानकारों की मानें तो आयु सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाना है। इसके संशोधन के बिना आयु सीमा में छूट नहीं दी जा सकती है, क्योंकि नियमावली में 21 से 35 वर्ष आयु सीमा ही रखी गई है।

No comments:

Post a Comment