जनपद में फर्जी/कूटरचित अशंकालिक अनुदेशकों को अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने वाले निम्नांकित प्रधान अध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा द्वारा इन अध्यापकों के विरूद्व नोटिस इस निर्देश के साथ जारी किया है कि उनके द्वारा प्राप्त हस्तलिखित आदेश पर बिना खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा कार्यालय से जानकारी लिए बिना अनुदेशकों को कार्यभार ग्रहण कराना तथा उनकी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करना। जानकारी प्राप्त होने पर फर्जी अनुदेशकों के मूल अभिलेखों की छायाप्रतियॉ गायब करने सम्बन्धी आरोपित किया गया है। सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों द्वारा फर्जी अनुदेशकों के अभिलेख उपलब्ध न कराने के कारण उनके विरूद्व होने वाली विधिक कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।
1. श्री मुनीश चन्द्र दीक्षित, प्र0अ0 पू0मा0वि0अमेठी कोहना, बढ़पुर।2. श्रीमती मीरा कटियार, प्रभारी प्र0अ0, पू0मा0वि0मेहरूपुर सहजू।
3. श्री जगराम सिंह प्र0अ0, पू0मा0वि0मीरपुर, बढ़पुर।
4. श्रीमती मीरा देवी, प्र0अ0, पू0मा0वि0हाथीपुर, बढ़पुर।
5. श्री रजनीश दीक्षित, प्र0अ0, पू0मा0वि0बागलकूला, बढ़पुर।
6. श्रीमती सुमनता त्रिपाठी, प्र0अ0, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर।
7. रेशमा बानो, प्र0अ0 पू0मा0वि0बढ़पुर।
8. श्रीमती कमलेश कुमारी, प्र0अ0 पू0मा0वि0चीनीग्रान, फरर्ू0।
9. श्री इरफान अली, प्र0अ0 पू0मा0वि0फतेहगढ़।
No comments:
Post a Comment