Breaking News -
Saturday, 31 August 2013
विकासक्षेत्र नबावगंज के नये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा ने किया योगदान, जनपद कानपुर देहात से स्थानान्तरित होकर आये
शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0, इलाहाबाद के आदेश दि0 06-08-2013 के अनुपालन में जनपद फर्रूखाबाद के विकासक्षेत्र नबावगंज हेतु नये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा ने दि0 31-08-2013 को योगदान कर लिया, उक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद कानपुर देहात से स्थानान्तरित होकर आये है। उक्त ब्लाक का कार्य अस्थाई रूप से श्री संजय पटेल देख रहे है।
इससे पूर्व जनपद जालौन के एक खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्थानान्तरण हुआ है, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद फर्रूखाबाद में योगदान नहीं किया है।
उक्त आदेश में ही जनपद कानपुर देहात में कार्यरत श्रीमती मधुलिका बाजपेयी का स्थानान्तरण कानपुर नगर में उप विद्यालय निरीक्षक उर्दू पद पर किया गया है।
इससे पूर्व जनपद जालौन के एक खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्थानान्तरण हुआ है, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद फर्रूखाबाद में योगदान नहीं किया है।
उक्त आदेश में ही जनपद कानपुर देहात में कार्यरत श्रीमती मधुलिका बाजपेयी का स्थानान्तरण कानपुर नगर में उप विद्यालय निरीक्षक उर्दू पद पर किया गया है।
Friday, 30 August 2013
परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की होगी अलग-2 मेरिट, अभ्यर्थी मनचाहे जिले में कर सकते है आवेदन-
परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।
चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई जायेगी। गणित मेरिट के अन्तर्गत वही अभ्यर्थी मान्य होगें जिन्होंने स्नातक/समकक्ष की परीक्षा में गणित एक विषय के रूप में रहा हो, इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में स्नातक में विज्ञान वर्ग(physics/Chemistry/Bio/Ag) अथवा बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0ए0एम0एस0, बी0एच0एम0एस0, बी0यू0 एम0एस0, बी0सी0ए0 उपाधिधारक सम्मिलित किये जा सकते है। PCM Subject से स्नातक उपाधिधारकों को साइन्स वर्ग एवं गणित वर्ग दोनों मेरिट में मौका मिल सकता है।
उपरोक्त वर्णित मेरिट प्रक्रिया का शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं है, यह अधोहस्ताक्षरी का मन्तव्य है, जो कि सम्भावित है।
मेरिट प्रक्रिया
उपरोक्त वर्णित मेरिट प्रक्रिया का शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं है, यह अधोहस्ताक्षरी का मन्तव्य है, जो कि सम्भावित है।
Thursday, 29 August 2013
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको हेतु ऑनलाइन आवेदन -
HOME | ||||
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/ विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको की नियुक्ति (2013-14) | ||||
STEP-1 | आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं रजिस्ट्रेशन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी | |||
STEP-2 | आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें | अंतिम तिथि 24/09/2013 | ||
STEP-3 | आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान का प्रिंट लेना अनिवार्य है (विकलांग अभ्यर्थी हेतु मान्य नहीं) | अंतिम तिथि 24/09/2013 | ||
STEP-4 | ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करना | अंतिम तिथि 26/09/2013 | ||
STEP-5 | अपना आवेदन पत्र पूर्ण एवं प्रिंट करें | अंतिम तिथि 30/09/2013 | ||
अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें | ||||
** काउंसलिंग हेतु भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ई- चालान फॉर्म एवं आवेदन पत्र का प्रिंट अनिवार्य है | ||||
HELPLINE | ||||
This site is best viewed with Internet Explorer (I.E) 6.0 and above and system resolution 1024 by 768 |
Wednesday, 28 August 2013
Tuesday, 27 August 2013
Monday, 26 August 2013
नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु आदेश जारी, 30 नवम्बर तक वितरण के आदेश
श्री जावेद उस्मानी, मुख्य सचिव, उ0प्र0शासन के आदेश दि0 23-08-2013 के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु आदेश जारी कर दिये है, उक्त समस्त कार्यवाही 30 नवम्बर 2013 पूर्ण करने के निर्देश जारी किये है। जारी आदेश में प्रथम किश्त के रूप में 75 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इस हेतु एक समिति का गठन किया गया है, यूनीफार्म हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा। जिससे समयसारिणी के अनुसार समस्त विद्यालयों को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी किये जायेगें। निर्धारित धनराशि रू0 20000/- के अन्तर्गत कोटेशन प्रक्रिया और उससे ऊपर टेण्डर प्रक्रिया अपनाई जायेगी। गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्ण शासनादेश पढ़ने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/08/blog-post_26.html
Sunday, 25 August 2013
दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कोर्स में संसोधन के लिए ऑन लाइन आवेदन, अन्तिम तिथि 02-09-2013
दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कोर्स के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन में गड़बड़ी हो गई है तो इसे सोमवार से ऑनलाइन ठीक किया जा सकेगा।इसके लिए वेबसाइट :- http://upbasiceduboard.gov.in पर इसे संशोधित किया जा सकेगा।
संशोधन का मौका 2 सितंबर तक रहेगा। प्रदेश में बीटीसी की 33,450 सीटों के लिए 6,68,700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इसमें से अगर किसी अभ्यर्थी का आवेदन गलत हो गया है तो उसे सोमवर से ठीक किया जा सकेगा।
Saturday, 24 August 2013
संयुक्त शिक्षा निदेशक के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बन्द करने के आदेश जारी -
संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बन्द करने के आदेश जारी किये गये है। दिनॉंक 23-08-2013 को आयुक्त महोदय कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुक्त महोदय द्वारा प्रत्येक जनपद के गैर/बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यालयों को बन्द करते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। इस सम्बन्ध में अपने जनपद के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर सघन निरीक्षण कराया जाये और इस प्रकार के संचालित विद्यालयों का चिन्हित किया जाये। उक्त समस्त सूचना 07 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी गये है।
स्कूली बसों के मानकों के अनुपालन का शासनादेश जारी -
श्री अमर नाथ वर्मा, विशेष सचिव, उ0प्र0शासन, लखनऊ द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूली बसों के मानको के अनुपालन करने हेतु शासनादेश दि0 11 जुलाई 2013 को जारी किया है। स्कूलों बसों पर नियमों को कढ़ाई से पालन करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित किया गया है।
स्कूली बसों के मानको व पंजीयन की अनदेखी करने पर उनसे अर्थदण्ड वसूला जाये तथा विद्यालय की मान्यता समाप्त करने सम्बन्धी कार्यवाही की जाये।
सम्पूर्ण शासनादेश पढ़ने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/08/blog-post_24.html
Friday, 23 August 2013
30 व 31 अगस्त को होगा स्कूल प्रबन्ध समितियों का चुनाव , दिशा निर्देश जारी
जनपद के 1800 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन के लिए 30 व 31 अगस्त को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव होगा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देश दिये कि हर स्कूल के अभिभावकों की खुली बैठक में ही चुनाव कराया जाये। चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जायेगा। विकास भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी 30 व 31 अगस्त को एसएमसी का चुनाव कराने के लिए दो दिन के भीतर कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह समिति ही सर्वशिक्षा के निर्माण कार्य भी करायेगी। 131 तक खुल जायें वजीफा खाते 1जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए हिदायत दी कि 31 अगस्त तक सभी बच्चों के वजीफा खाते खुलवा दिये जायें। खंड शिक्षा अधिकारी बैंकों से संपर्क करें और खाते खुलवायें। जो बैंक दिक्कत करें, उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक से मिलकर समस्या निस्तारित करायें। बीएसए नरेंद्र शर्मा, डायट प्राचार्य भानुप्रताप सिंह, निवर्तमान बीएसए भगवत प्रसाद पटेल व जिला समन्वयक अनिल शर्मा रहे।1फरुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : जनपद के 1800 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन के लिए 30 व 31 अगस्त को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव होगा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देश दिये कि हर स्कूल के अभिभावकों की खुली बैठक में ही चुनाव कराया जाये।1चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जायेगा। विकास भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी 30 व 31 अगस्त को एसएमसी का चुनाव कराने के लिए दो दिन के भीतर कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह समिति ही सर्वशिक्षा के निर्माण कार्य भी करायेगी। 131 तक खुल जायें वजीफा खाते | जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए हिदायत दी कि 31 अगस्त तक सभी बच्चों के वजीफा खाते खुलवा दिये जायें। खंड शिक्षा अधिकारी बैंकों से संपर्क करें और खाते खुलवायें। जो बैंक दिक्कत करें, उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक से मिलकर समस्या निस्तारित करायें। बीएसए नरेंद्र शर्मा, डायट प्राचार्य भानुप्रताप सिंह, निवर्तमान बीएसए भगवत प्रसाद पटेल व जिला समन्वयक अनिल शर्मा रहे।
Thursday, 22 August 2013
Wednesday, 21 August 2013
पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व सम्बन्धी शासनादेश -
निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश दिनांक 03-08-2013 में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व सम्बन्धी शासनादेश जारी किया है, 100 से अधिक छात्र वाले विद्यालयों में छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए कार्य एवं दायित्व का निर्धारण किया है।
पूर्ण जानकारी के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/08/blog-post_22.html
पूर्ण जानकारी के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/08/blog-post_22.html
Tuesday, 20 August 2013
सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा ) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी - अन्तिम तिथि 07-09-2013
STEP-1 | आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी | |
STEP-2 | आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें | अंतिम तिथि 01/09/2013 |
STEP-3 | आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें | अंतिम तिथि 01/09/2013 |
STEP-4 | ई- चालान फॉर्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करना | अंतिम तिथि 03/09/2013 |
STEP-5 | अपना बैंक चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करें ** विकलांग अभ्यर्थियों को छोड़कर ** अपूर्ण आवेदन मान्य नहीं होगा । | अंतिम तिथि 07/09/2013 |
STEP-6 | अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें /अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फार्म प्रिंट करें |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय -
1-स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति जारी करने के लिए फीस का निर्धारण करने, बसों पर लगाए जाने का प्राविधान किए जाने तथा निरुद्ध किए जाने वाले वाहनों हेतु स्थान निर्धारित करने हेतु उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली-1998 में संशोधन का निर्णय।
2- रेडियो टैक्सी के किराया निर्धारण प्रस्ताव को मंजूरी। उत्तर प्रदेश राज्य विधानमण्डल (सदस्यों को वायुयान द्वारा यात्रा की सुविधा) नियमावली-1988 में संशोधन का निर्णय। राज्य विधानमण्डल के दोनों सदनों के आगामी सत्र को 16 सितम्बर, 2013 से आहूत करने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत।
3- प्रदेश में क्रियान्वित की जाने वाली सड़कों/एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के लिए आपसी समझौते से भूमि अधिग्रहण करने तथा प्रतिकर निर्धारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी। जनपद इलाहाबाद, आगरा, कानपुर नगर एवं बरेली में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण/वर्तमान सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं उच्चीकरण हेतु आवश्यक भूमि निःशुल्क रूप से क्रय/अर्जन करके भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारत सरकार को उपलब्ध कराने का फैसला।
4- ग्रेटर नोएडा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित नाइट सफारी परियोजना को मंजूरी। मंत्रिपरिषद ने राजकीय विभागों में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को सम्बन्धित पद पर अनुमन्य वेतन बैण्ड एवं ग्रेड वेतन का न्यूनतम तथा उस पर समय-समय पर देय महंगाई भत्ते के समान धनराशि संविदा राशि निर्धारित करने का फैसला किया है। साथ ही, उक्त कार्मिकों को आकस्मिक अवकाश तथा महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश की सुविधा अनुमन्य कराने की व्यवस्था की है। इस निर्णय से लगभग 1000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
5- सरकारी/अर्द्धसरकारी विभागों/निगमों आदि द्वारा की जा रही खरीददारी एवं इन विभागों/निगमों द्वारा की जा रही आपूर्ति/बिक्री के सम्बन्ध में उ0प्र0 मूल्य संवर्धित कर अधिनियम के तहत स्रोत पर 4 प्रतिशत की दर से कटौती करने का फैसला।
6- राज्य के प्रमुख जिला मार्गों के उच्चीकरण की कुल सम्भावित परियोजना लागत 3092.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष 2165 करोड़ रुपये की धनराशि एशियाई विकास बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त करने की सैद्धांतिक मंजूरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों, कार्यदेशकों एवं प्रधानाचार्यों को शर्तों के अधीन सत्रांत लाभ की सुविधा। राज्याधीन लोक सेवाओं और पदों पर सीधी भर्ती के प्रक्रम पर राज्य कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान करने का फैसला।
7- लखनऊ मैट्रो रेल परियोजना हेतु दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार की गई संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी0पी0आर0) अनुमोदित। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अनुमन्य कराने का फैसला। लखनऊ नगर में फैजाबाद रोड पर पाॅलीटेक्निक चैराहे के चैड़ीकरण हेतु राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ की भूमि लोक निर्माण विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय।
Monday, 19 August 2013
Sunday, 18 August 2013
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक(उर्दू भाषा) पर विज्ञापन प्रकाशित, अन्तिम तिथि दि0 07-09-2013
सम्पूर्ण शासनादेश पढ़ने के लिए लिंक करें -
विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन पर रोक -
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का इंतजार करने वालों को अभी कुछ दिनों तक और सब्र करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती के लिए सोमवार को जारी होने वाले विज्ञापन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि इस विज्ञापन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए। शासन के उच्चाधिकारी इस संबंध में केवल इतना कहते हैं कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती के वास्ते ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 को विज्ञापन आना है। एक साथ ऑनलाइन आवेदन लेने में दिक्कत होती। इसलिए कुछ दिनों बाद विज्ञान व गणित के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए जारी शासनादेश में 19 अगस्त को विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि निर्धारित की गई थी। इस बीच प्राइमरी स्कूलों में उर्दू सहायक अध्यापक रखने का शासनादेश जारी हो गया। उर्दू अध्यापकों के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है। जिलों से बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जब परिषद के सचिव से विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के संबंध में पूछा तो उनसे कहा गया कि इसके लिए बाद में निर्देश दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पहले उर्दू शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और इसके कुछ दिन बाद विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। तर्क यह दिया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की वजह से कुछ समय के अंतराल पर विज्ञापन निकाला जाएगा, ताकि आवेदकों को परेशानी न हो।
Friday, 16 August 2013
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस दि0 08 सितम्बर 2013 को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, उ0प्र0 द्वारा पुरस्कार दिये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी -
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह दि0 08 सितम्बर 2013 को साक्षरता निकेतन, आलमबाग, मानक नगर, लखनऊ के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में उत्कृष्ट कार्य हेतु एक जिला लोक शिक्षा समिति, कुछ साक्षरता कर्मियों यथा स्वयंसेवक, प्रेरक, ब्लाक समन्वयक एवं जिला समन्वयक, ब्लाक स्तर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ ग्राम प्रधान को अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के अवसर पर पुरस्कार दिया जायेगा।
इस हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सम्बन्धित साक्षरता कर्मियों एवं ग्राम प्रधानों के पुरस्कार हेतु प्रस्ताव उनके संक्षिप्त परिचय, साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यो का पूर्ण विवरण, सहायक सामग्री एवं प्रस्तावित व्यक्ति की फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश है। उक्त समस्त सूचनाऍ 26 अगस्त 2013 तक निदेशालय को उपलब्ध कराये जायेगें।
यू0पी0एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एक दिवसीय धरना आयोजित
प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर यू0पी0एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा फर्रूखाबाद का दिनॉक 16;08;2013 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद में सायंकाल 03 बजे से 05 बजे तक सांकेतिक धरना दिया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के राजकीय कर्मचारी उपस्थित हुये धरना कार्यक्रम के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद को ज्ञापन दिया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)