Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 23 August 2013

30 व 31 अगस्त को होगा स्‍कूल प्रबन्‍ध समितियों का चुनाव , दिशा निर्देश जारी

जनपद के 1800 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन के लिए 30 व 31 अगस्त को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव होगा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देश दिये कि हर स्कूल के अभिभावकों की खुली बैठक में ही चुनाव कराया जाये। चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जायेगा। विकास भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी 30 व 31 अगस्त को एसएमसी का चुनाव कराने के लिए दो दिन के भीतर कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह समिति ही सर्वशिक्षा के निर्माण कार्य भी करायेगी। 131 तक खुल जायें वजीफा खाते 1जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए हिदायत दी कि 31 अगस्त तक सभी बच्चों के वजीफा खाते खुलवा दिये जायें। खंड शिक्षा अधिकारी बैंकों से संपर्क करें और खाते खुलवायें। जो बैंक दिक्कत करें, उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक से मिलकर समस्या निस्तारित करायें। बीएसए नरेंद्र शर्मा, डायट प्राचार्य भानुप्रताप सिंह, निवर्तमान बीएसए भगवत प्रसाद पटेल व जिला समन्वयक अनिल शर्मा रहे।1फरुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : जनपद के 1800 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के संचालन के लिए 30 व 31 अगस्त को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव होगा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देश दिये कि हर स्कूल के अभिभावकों की खुली बैठक में ही चुनाव कराया जाये।1चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जायेगा। विकास भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी 30 व 31 अगस्त को एसएमसी का चुनाव कराने के लिए दो दिन के भीतर कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह समिति ही सर्वशिक्षा के निर्माण कार्य भी करायेगी। 131 तक खुल जायें वजीफा खाते | जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए हिदायत दी कि 31 अगस्त तक सभी बच्चों के वजीफा खाते खुलवा दिये जायें। खंड शिक्षा अधिकारी बैंकों से संपर्क करें और खाते खुलवायें। जो बैंक दिक्कत करें, उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक से मिलकर समस्या निस्तारित करायें। बीएसए नरेंद्र शर्मा, डायट प्राचार्य भानुप्रताप सिंह, निवर्तमान बीएसए भगवत प्रसाद पटेल व जिला समन्वयक अनिल शर्मा रहे।

No comments:

Post a Comment