Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 30 August 2013

परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की होगी अलग-2 मेरिट, अभ्‍यर्थी मनचाहे जिले में कर सकते है आवेदन-

परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा।  हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। 
मेरिट प्रक्रिया 

चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई जायेगी। गणित मेरिट के अन्‍तर्गत वही अभ्‍यर्थी मान्‍य होगें जिन्‍होंने स्‍नातक/समकक्ष की परीक्षा में गणित एक विषय के रूप में रहा हो, इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में स्‍नातक में विज्ञान वर्ग(physics/Chemistry/Bio/Ag) अथवा बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0ए0एम0एस0, बी0एच0एम0एस0, बी0यू0 एम0एस0, बी0सी0ए0 उपाधिधारक सम्मिलित किये जा सकते है। PCM Subject से स्‍नातक उपाधिधारकों को साइन्‍स वर्ग एवं गणित वर्ग दोनों मेरिट में मौका मिल सकता है।
उपरोक्‍त वर्णित मेरिट प्रक्रिया का शासनादेश में कोई उल्‍लेख नहीं है, यह अधोहस्‍ताक्षरी का मन्‍तव्‍य है, जो कि सम्‍भावित है। 

No comments:

Post a Comment