परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे। गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।
चयन करते समय विज्ञान वर्ग और गणित वर्ग की मेरिट अलग-2 बनाई जायेगी। गणित मेरिट के अन्तर्गत वही अभ्यर्थी मान्य होगें जिन्होंने स्नातक/समकक्ष की परीक्षा में गणित एक विषय के रूप में रहा हो, इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में स्नातक में विज्ञान वर्ग(physics/Chemistry/Bio/Ag) अथवा बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0ए0एम0एस0, बी0एच0एम0एस0, बी0यू0 एम0एस0, बी0सी0ए0 उपाधिधारक सम्मिलित किये जा सकते है। PCM Subject से स्नातक उपाधिधारकों को साइन्स वर्ग एवं गणित वर्ग दोनों मेरिट में मौका मिल सकता है।
उपरोक्त वर्णित मेरिट प्रक्रिया का शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं है, यह अधोहस्ताक्षरी का मन्तव्य है, जो कि सम्भावित है।
मेरिट प्रक्रिया
उपरोक्त वर्णित मेरिट प्रक्रिया का शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं है, यह अधोहस्ताक्षरी का मन्तव्य है, जो कि सम्भावित है।
No comments:
Post a Comment