श्री माधुरी भूषण तिवारी, एडवोकेट, लखनऊ द्वारा अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पत्रांक संख्या-200/निदेशक/बेसिक/2012-13 दि0 24 अप्रैल 2013 के द्वारा निदेशक, बेसिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव के हस्ताक्षरों से 67 नियुक्ति पत्र जारी किये गये, शासन ने इसे पूर्णतया कूटरचित एवं फर्जी है। शासन द्वारा यह निर्देश जारी किये गये है कि यदि इस पत्रांक के पत्र को लेकर यदि किसी कार्यालय में कोई व्यक्ति उपस्थिति होता है, तो तत्काल उस पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यालय को सूचित करें। ऐसे व्यक्ति को किसी भी दशा में बेसिक निदेशालय कार्यालय से पुष्टि किये बिना कदापि कार्यभार ग्रहण न कराया जाये।
Breaking News -
Wednesday, 31 July 2013
Tuesday, 30 July 2013
Monday, 29 July 2013
कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक के लिए टीईटी जरूरी
केजीबीवी में वार्डन और शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। नए शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता होगी और जो शिक्षक काम कर रहे हैं, उनके लिए यह अनिवार्य नहीं होगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की लड़कियों को मुफ्त आवासीय शिक्षा देने के लिए केजीबीवी खोले गए हैं। इन स्कूलों में लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा के साथ रहने और खाने की व्यवस्था रहती है। प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि 100 छात्राओं के लिए केजीबीवी में एक वार्डन, चार फुल टाइम शिक्षक, 4 पार्ट टाइम शिक्षक, लेखाकार एक, रसोइया एक, सहायक रसोइया दो, चौकीदार एक और एक चपरासी रखा जाएगा।
सम्पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ने के लिए क्लिक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/blog-post_29.html
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/blog-post_29.html
शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा 03 साल से कम हुए अध्यापकों को जनपद से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी -
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा 03 साल से कम हुए अध्यापकों को जनपद से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिये है। दि0 26-07-2013 को आहूत समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की लखनऊ समीक्षा बैठक में यह दिशा-निर्देश मौखिक रूप से जारी कर दिये है, इस सम्बन्ध में निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि जिन अभी तक अध्यापक रिलीव नहीं किया है, उन्हें तत्काल रिलीव कर दिया जाये। इस सम्बन्ध में अभी तक कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
कम्प्यूटर सहायतित शिक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में शिक्षक-प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी -
कम्प्यूटर सहायतित शिक्षा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा शिक्षक-प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है, उक्त योजना प्रथम चरण में मात्र 05 जनपदों (लखनऊ, झॉसी, बुलन्दशहर,गोरखपुर, इलाहाबाद ) में प्रभावी होगा। उक्त योजना को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित डायट को कम्प्यूटर लैब अपग्रेड करने के लिए धनराशि का आवटंन कर दिया गया है। उक्त प्रशिक्षण माइक्रो साफट कारपोरेशन लिमिटेड के सरंक्षण में संचालित होगा। प्रशिक्षण 06 दिवसीय होगा, इस प्रकार प्रथम चरण में 400 प्रतिभागी प्रशिक्षित किये जायेगें। प्रत्येक बैच में जनपद के 02 अशंकालिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं पूर्व से प्रशिक्षित पू0मा0विद्यालयों के अध्यापकों को मास्ट्रर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण योजना के विस्त़त दिशा निर्देश जारी किये है।
Saturday, 27 July 2013
वर्ष 2013-14 में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी -
वर्ष 2013-14 में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, उ0प्र स्टेडियम, फैजाबाद में आयोजित किये जाने है। इस सम्बन्ध में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, उ0प्र स्टेडियम, फैजाबाद द्वारा अपने स्तर से समस्त संयुक्त शिक्षा निदेशक व मण्डलीय सहायक शिक्षा को निर्देश जारी किये है। आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार के 29 खेलकूदों का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु प्रतिभाग करने वाले छात्रो की आयु 14 से 19 वर्ष होगी।
पूर्ण जानकारी के लिए लिंक करे - http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/2013-14.html
Friday, 26 July 2013
Thursday, 25 July 2013
बी०टी०सी० प्रशिक्षण 2013 हेतु आवेदन-
STEP-1 | आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं रजिस्ट्रेशन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी | |||
STEP-2 | आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें | अंतिम तिथि16/08/2013 | ||
STEP-3 | आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें | अंतिम तिथि16/08/2013 | ||
STEP-4 | ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करना | अंतिम तिथि19/08/2013 | ||
STEP-5 | अपना आवेदन पत्र पूर्ण एवं प्रिंट करें | अंतिम तिथि22/08/2013 | ||
अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें | ||||
** काउंसलिंग हेतु भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ई- चालान फॉर्म एवं आवेदन पत्र का प्रिंट अनिवार्य है | ||||
HELPLINE | ||||
This site is best viewed with Internet Explorer (I.E) 6.0 and above and system resolution 1024 by 768 |
256 पू0मा0विद्यालयों के सहायक अध्यापको के प्रोमशन सूची जारी -05 अगस्त तक कार्यभार ग्रहण करने के आदेश
शासनादेश सं0-162379-5-2013-15 (149)2010 दिनाक 13 मई 2013 पर सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पृ0सं0बे0शि0प02299-2302/2013-14 दिनाक 14.05.2013 एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) (तैनाती) नियमावली 2010 एवं शासनादेश सं0- 412002 टी0सी0-1- का -22012 दिनाक 08 मई 2012 में निहित प्राविधानों के अनुसार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विधालय/सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विधालय की पदोन्नति प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक विधालय के पद पर वेतनक्रम 9300-34800 पे-बैण्ड 4800 पर किया गया है, सम्बन्िधत अध्यापक/अध्यापिकायें दिनाक 05.08.2013 तक पदोन्नति विधालय में कार्यभार ग्रहण कर लें अन्यथा की सिथति में यह मानते हुये कि उनके द्वारा पदोन्नति अस्वीकृत कर दी गई है, इस स्थिति में अगले 03 वर्षों तक पदोन्नति में विचार नहीं किया जायेगा तथा उनसे कनिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति कर दी जायेगी।
प्रोमेशन सूची देखने के लिए लिंक करें - http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/256-00-05.html
Wednesday, 24 July 2013
PGT / TGT / Primary Teacher Recruitment 2013 Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) -
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016
Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and 2013-14 :
Website Link - http://kvsangathan.nic.in/
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016
Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and 2013-14 :
- Post Graduate Teacher (PGT) (Group-B) : 793 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4800, Age : 40 years (CTET . TET is not require)
- Trained Graduate Teacher (TGT) : 124 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years (Only CTET Qualifide candidate van apply)
- Librarian : 112 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years
- Primary Teacher (PRT): 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
- Primary Teacher (PRT) Music : 100 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
- Primary Teacher : 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years (Only CTET Qualifide candidate can apply)
Website Link - http://kvsangathan.nic.in/
848 साक्षरता प्रेरकों के चयन का अनुमोदन -
भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत जनपद के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 848 प्रेरकों के चयन का अनुमोदन कर दिया गया है। इन्हें दो हजार रुपये माह मानदेय मिलेगा। बुधवार से सभी विकास खंडों में ब्लाक संसाधन केंद्र पर चयनित प्रेरक को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे। 1जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता वाली जिला लोक शिक्षा समिति ने चयनित प्रेरकों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। जनपद में प्रेरकों के कुल 1024 पद हैं। 176 पदों पर विवाद का निस्तारण खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है।1 अनुमोदित प्रेरकों में बढ़पुर ब्लाक में 43, कमालगंज में 177, मोहम्मदाबाद में 130, कायमगंज में 132, शमसाबाद में 136, राजेपुर में 134 व नवाबगंज में 96 प्रेरक शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बुधवार को जिला समन्वयक व ब्लाक समन्वयक की बैठक लेकर जोरशोर से साक्षरता अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। साक्षरता का चार्ज जिला समन्वयक राजेश वर्मा को मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।फरुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत जनपद के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 848 प्रेरकों के चयन का अनुमोदन कर दिया गया है। इन्हें दो हजार रुपये माह मानदेय मिलेगा। बुधवार से सभी विकास खंडों में ब्लाक संसाधन केंद्र पर चयनित प्रेरक को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे। 1जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता वाली जिला लोक शिक्षा समिति ने चयनित प्रेरकों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। जनपद में प्रेरकों के कुल 1024 पद हैं। 176 पदों पर विवाद का निस्तारण खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है।1 अनुमोदित प्रेरकों में बढ़पुर ब्लाक में 43, कमालगंज में 177, मोहम्मदाबाद में 130, कायमगंज में 132, शमसाबाद में 136, राजेपुर में 134 व नवाबगंज में 96 प्रेरक शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बुधवार को जिला समन्वयक व ब्लाक समन्वयक की बैठक लेकर जोरशोर से साक्षरता अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। साक्षरता का चार्ज जिला समन्वयक राजेश वर्मा को मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।
Tuesday, 23 July 2013
विज्ञप्ति : बीटीसी प्रशिक्षण 2013 हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 26 जुलाई से-
1-ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि : 26.07.2013
2-ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 16.08.2013
3-ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने हेतु प्रारंभ तिथि : 29.07.2013
4-ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19.082013
5-ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रारंभ तिथि : 31.07.2013
6-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22.08.2013
7-ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन करने की प्रारंभ तिथि : 25.08.2013
8-ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन करने की अंतिम तिथि : 01.09.2013
Monday, 22 July 2013
वि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू प्रवीणताधारियों की काउन्सलिंग कार्यवाही सम्पन्न -
आज दिनॉंक 22-07-2013 को वि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू प्रवीणता धारियों की काउन्सलिंग कार्यवाही सम्पन्न कराई गई, इस दौरान 47 महिला/विकलॉग अभ्यर्थियों में से मात्र 42 अभ्यर्थियों द्वारा मनचाहे विकल्प भरकर काउन्सलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई है। शासन से जारी निर्देश के अनुसार काउन्सलिंग पूर्ण कराने के उपरान्त दि0 25-07-2013 तक समस्त नियुक्ति आदेश जारी करने के आदेश निर्गत किये है।
Sunday, 21 July 2013
Saturday, 20 July 2013
Friday, 19 July 2013
वर्ष 2013-14 हेतु वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारण -
बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2013-14 हेतु उत्तर प्रदेश में 110 हेक्टेयर में 71500 पौधों के रोपड़ हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उक्त वृक्षारोपण हेतु प्रत्येक जनपद को 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य आवटिंत किया गया है। जारी निर्देशों में शासन द्वारा बताया गया है कि वृक्षारोपण कार्य कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को उसके महत्व से परिचय कराया जाये। पर्यावरण से होने वाले प्रभाव के सम्बन्ध में बच्चों को अवगत कराया जाये। बच्चों के अन्दर वृक्षो की सुरक्षा की भावना पैदा करने हेतु प्रेरित करें ताकि पर्यावरण के प्रति उनका लगाव बढ़े।
Thursday, 18 July 2013
Wednesday, 17 July 2013
विभिन्न जनपदों में कब तक की पदोन्नति कार्यवाही की जा चुकी है, उसका विवरण निम्नवत है-
Sr. No. | District | Promotion Date Primary Asst Teacher |
Promotion Date Primary Head Master/Astt TeacherJHS |
Primary Asst Teacher in Nagar Kshetra |
|||
General | Sc/ST | General | Sc/ST | General | |||
1 | Agra | 31/01/2008 | 27/01/2010 | 31/12/1992 | - | 07/01/2006 | |
2 | Amroha | 31/12/2005 | 25/02/2009 | 18/05/2001 | - | ||
3 | Aligarh | 02/01/2006 | 01/09/2009 | 22/05/2001 | 16/04/2002 | ||
4 | Lucknow | 20/09/2007 | 01/12/2008 | 20/07/2000 | 22/01/2001 | ||
5 | LakhimpurKhiri | 31/03/2009 | 24/12/2009 | - | - | ||
6 | Farrukhabad | 30/06/2008 | 30/06/2008 | 31/12/1994 | 31/12/1994 |
8 Barabanki 31/07/2008 28/07/2009 10/10/1980
9 Meerut 02/01/2006 03/01/2006 02/02/1995 02/08/2000
10 Kannauj 02/07/2007 23/09/2005
11 Bagpat 09/07/2002 15/09/2009
12 Muradabad 20/01/2006 01/04/1992
13 Chandoli 31/12/2005 31/12/2009
14 Banarasi 06/01/2006 01/07/2007
15 Etawaha 07/05/2008 23/12/1998
16 Mau 07/01/2001 31/12/2005
अन्य जनपदों की सूचना प्राप्त होने पर सूचना अपडेट कर उपलब्ध कराई
जायेगी।
Tuesday, 16 July 2013
शिक्षा विभाग की नजर अब दागी अफसरों पर
शिक्षा विभाग के निशाने पर अब दागी अफसर हैं। इन दागी अफसरों को फील्ड से हटाकर विभागीय कार्यों में लगाया जाएगा। इसके आधार पर ही शिक्षा विभाग में व्यापक पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। निदेशालय स्तर ने 67 अधिकारियों को इधर-उधर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे अनुमोदित करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह तय किया गया था कि दागी और जांच में फंसे अफसरों को जिलों में तैनाती नहीं दी जाएगी। इसके लिए एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ से अधिक अफसरों के स्थानांतरण किए गए, लेकिन सरकार अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाई। दागी और जांच में फंसे अफसर जुगाड़ के बल पर पोस्टिंग पाने में सफल रहे। कुछ अफसर बीएसए नहीं बन पाए तो प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बन गए। ये अधिकारी आज भी सरकार की किरकिरी कराने से नहीं चूक रहे हैं। इसमें ताजा उदाहरण के प्रतापगढ़ के बीएसए ही हैं। सिलाई मशीन घोटाले में शामिल होने के बाद भी वह इस सरकार में बीएसए बनने में सफल रहे, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा भी कई ऐसे अफसर हैं जो दागी होते हुए थी जिलों में तैनात हैं। स्थिति यह है कि इन अफसरों के चलते ही शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। काम कराने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शिक्षा विभाग चाहता है कि दागी अफसरों को हटाकर उनके स्थान पर अच्छे अफसरों की तैनाती की जाए। माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 67 अफसरों को जिलों में बदलने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें 45 जिला विद्यालय निरीक्षक और 22 बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। निदेशालय ने कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम भी शामिल कर लिए हैं जो जिलों में जाना नहीं चाहते हैं। उनका मानना है कि आज के दौर में जिलों में काम करना आसान नहीं है।
तीस बच्चों पर तैनात होंगे अब एक शिक्षक
उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निर्धारित मानक के अनुसार अब 30 बच्चों पर एक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। मानक के विपरीत शिक्षकों की तैनाती पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों को साल में एक बार एक-दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाता है। बीएसए इस समायोजन के नाम पर जमकर खेल करते हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि वे सड़क के किनारे और शहरी सीमा से सटे या मनचाहे स्कूलों में समायोजन के नाम पर मोटी कमाई करते हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में भी समायोजन में अनियमितता बरते जाने की शिकायतें मिलने की बात कही है। इसमें यह भी कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के समीप स्कूलों में अधिक शिक्षक तैनात कर दिए जाते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शिक्षक विहीन हो जाते हैं या फिर एक ही शिक्षक रह जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
छपरा में हुई घटित घटना से लें सबक, मिड डे मील में न बरते लापरवाही शिक्षकगण
आप अवगत हो बिहार के छपरा में जहरीले मिड-डे मील खाने से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी, जबकि करीब 40 बच्चे बीमार हैं, इस दुखद घटना के बाद छपरा में बवाल मचा हुआ है। उक्त घटना से सबक लेने की आवश्यकता है।
मिड डे मील जैसी संवेदनशील योजना में शिक्षकगण लापरवाही कदापि न बरतें। मिड डे मील बनाने से लेकर वितरण करते समय तक सभी शिक्षकों का दायित्व है, कि उक्त योजना में सचेत होकर ध्यान देने की आवश्यकता है-
- मिड डे मील में मसाले का प्रयोग ब्राडेण्ड कम्पनी का प्रयोग करना चाहिए।
- सभी प्रकार के मसाले बन्द पैकेट में होना चाहिए।
- जिस स्थान पर भोजन का बनाया जा रहा है, सबसे पहले उस कमरे की सफाई अवश्य करवायें।
- खाद्यान्न प्राप्त होने के उपरान्त उसकी स्वच्छता/गुणवत्ता की चेकिंग अवश्य करें।
- सब्जी काटने के बाद एवं पकाते समय उसको ढक कर रखें।
- चावल बनाने से पहले उनको धोकर पकाया जाये।
- किचेन में यदि कोई नहीं है, तो तुरन्त कमरे को बन्द कर दें।
- खाना बनाते समय या उसके उपरान्त पास के विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों को अवश्य बुलालें और उनकी देखरेख में खाना परोसा जाये।
- खाना खाने के पहले एवं उपरान्त बच्चों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करें।
- जितने बच्चों ने खाना खाया है, उसका सही-सही ब्योरा पंजिका पर अंकन करें।
- मिड डे मील योजना में यदि कोई कठिनाई हो या संचालन ठीक प्रकार से न हो रहा हो, तो इस सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक कर समस्या का निस्तारण करायें।
- समस्या यदि गम्भीर हो, तो इस सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करायें।
छपरा में जहरीले मिड-डे मील से 20 बच्चों की दुखद मौत, शासन प्रशासन में मचा बवाल
बिहार के छपरा में जहरीले मिड-डे मील खाने से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी, जबकि करीब 40 बच्चे बीमार हैं. इस दुखद घटना के बाद छपरा में बवाल मचा हुआ है. लोग प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. पूर्व सीएम लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने सारण बंद का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि छपरा में गंदामान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड-डे मील के तहत दाल, चावल और सब्ज़ी खाने को मिली थी. भोजन करते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जहरीले भोजन ने कई बच्चों ने दम तोड़ दिया. कुछ परिजनों के मुताबिक, जिन बच्चों ने सब्जी नहीं खाई, वे ठीक हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों के घरों में मातम छाया है।
34 बच्चों का इलाज पीएमसीएच मेंबीमार बच्चों में से 34 का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. इनमें से 5 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए हुए कमिश्नर और पुलिस के IG से जांच के आदेश दिए हैं. मृतक बच्चों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए हुए कमिश्नर और पुलिस के IG से जांच के आदेश दिए हैं. मृतक बच्चों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीले भोजन की पुष्टि
जहरीले भोजन का शिकार हुए बच्चे पहली से लेकर पांचवी क्लास के हैं. इनमें से सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि भोजन जहरीला था. भोजन में पेस्टिसाइड मिले होने का शक जताया गया है।Monday, 15 July 2013
परिषदीय अध्यापकों के अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में नवीन दिशा-निर्देश जारी -
उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण आदेश के अनुसार कार्यमुक्त करने के सम्बन्ध में सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिष्द, इलाहाबाद द्वारा नवीन आदेश जारी किया गया है, जारी आदेश दि0 11-07-2013 द्वारा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिन अध्यापक/अध्यापिकाओं के अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण हुए है, वह पूर्व निर्गत विज्ञप्ति एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होना चाहिए है, उक्त का सत्यापन करने के उपरान्त ही कार्यमुक्त करें| अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण ग्रामीण से ग्रामीण एवं नगर से नगर में ही मान्य होगें, उक्त महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि /शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये |
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु शासनादेश दि0 27-05-2013 द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित करने हेतु दिशा जारी किये गये है, जारी विज्ञप्ति के अनुसार वह पुरूष अध्यापक अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु अर्ह होगें, जिन्होने विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि(25-05-2013) के समय जिनको 03 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा महिला/विकलॉग अध्यापकों हेतु 01 वर्ष पूर्ण किये जा चुके है, वही शिक्षक पात्र होगें| इस प्रकार जिन पुरूष अध्यापकों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित तिथि को 03 वर्ष पूर्ण कर लिये गये है, वह ही कार्यमुक्त के पात्र होगें, इसी प्रकार महिला/विकलॉग अध्यापकों को प्रकाशित विज्ञप्ति(25-05-2013) को 01 वर्ष पूर्ण होना चाहिए |
परषिदीय प्राथमिक विद्यालयों में 10800 सहायक अध्यापकों के चयनोपरान्त डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति आदेश जारी करने के आदेश -
उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर द्विवर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/द्विवर्षीय बी0टी0सी0उर्दू प्रवीणताधारियों के डिजिटल हस्ताक्षरोपरान्त नियुक्ति आदेश जारी करने के आदेश सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिष्द, इलाहाबाद द्वारा जारी कर दिये गये है, जारी आदेश के क्रम में अवगत कराया है कि जिन अध्यापकों की काउन्सलिंग दि0 21-06-2013 एवं 28-06-2013 को काउन्सलिंग कराई गई और मूल अभिलेख जमा कर लिये गये है, उनको रिक्तियों के सापेक्ष विद्यालय आवटिंत कर डिजिट हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र तत्काल निर्गत कर दिये जाये|
Sunday, 14 July 2013
एन0टी0टी0प्रशिक्षण उ0प्र0 वर्ष 2013 की भर्ती हेतु पंजीकरण दि0 25-07-2013 से प्रारम्भ -
STEP-2 | आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें | अंतिम तिथि 25/07/2013 | ||
STEP-3 | आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें | अंतिम तिथि 25/07/2013 | ||
STEP-4 | ई- चालान फॉर्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करना | अंतिम तिथि 27/07/2013 | ||
STEP-5 | आवेदन पत्र पूर्ण करें ** अपूर्ण आवेदन मान्य नहीं होगा । | अंतिम तिथि 30/07/2013 | ||
STEP-6 | अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें | |||
अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें |
मूल साइट के लिए लिंक करे -
http://upbasiceduparishad.gov.in/
Saturday, 13 July 2013
जनपद फर्रूखाबाद में शिक्षकों का टोटा, 388 शिक्षक अन्यत्र स्थानान्तरित, मात्र 68 आये -
जनपद फर्रूखाबाद में एक बार फिर कायमगंज, राजेपुर, शमसाबाद के अधिंकाश विद्यालय अध्यापक विहीन रह जायेगें, शासन द्वारा जारी अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण सूची के अनुसार जनपद फर्रूखाबाद से 388 अध्यापक अन्यत्र जिलों में स्थानान्तरित कर दिये गये है, और जनपद को मात्र 68 अध्यापक प्राप्त हुए है, इस प्रकार जनपद के 328 विद्यालय अध्यापक विहीन या एकल रह जायेगें, कैसे होगी इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, क्या होगा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, जब प्राथमिक विद्यालय हो जायेगें खाली, यह अत्यन्त विचारणीय बिन्दु है, पूर्व में जनपद से 266 अध्यापक अन्यत्र स्थानान्तरित किये जा चुके है, जबकि 129 शिक्षक ही जनपद फर्रूखाबाद में आये थे |
सूची प्राप्त करने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/blog-post_6060.html#.UeFJl9K1Fc0
सूची प्राप्त करने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/blog-post_6060.html#.UeFJl9K1Fc0
Subscribe to:
Posts (Atom)