शासनादेश सं0-162379-5-2013-15 (149)2010 दिनाक 13 मई 2013 पर सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पृ0सं0बे0शि0प02299-2302/2013-14 दिनाक 14.05.2013 एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) (तैनाती) नियमावली 2010 एवं शासनादेश सं0- 412002 टी0सी0-1- का -22012 दिनाक 08 मई 2012 में निहित प्राविधानों के अनुसार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विधालय/सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विधालय की पदोन्नति प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक विधालय के पद पर वेतनक्रम 9300-34800 पे-बैण्ड 4800 पर किया गया है, सम्बन्िधत अध्यापक/अध्यापिकायें दिनाक 05.08.2013 तक पदोन्नति विधालय में कार्यभार ग्रहण कर लें अन्यथा की सिथति में यह मानते हुये कि उनके द्वारा पदोन्नति अस्वीकृत कर दी गई है, इस स्थिति में अगले 03 वर्षों तक पदोन्नति में विचार नहीं किया जायेगा तथा उनसे कनिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति कर दी जायेगी।
प्रोमेशन सूची देखने के लिए लिंक करें - http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/256-00-05.html
No comments:
Post a Comment